महाराष्ट्र की 8 हॉट सीटें, जिस पर सीट बंटवारे को लेकर महायुति में फंसा पेंच!
Maharashtra 8 Hot Seat Mahayuti Sharing: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। 13 और 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान होने वाले हैं। इसके बावजूद महायुति और MVA में कई सीटों को लेकर पेंच फंसने भी खबरें सामने आ रही हैं। राज्य की 288 सीटों में से महायुति ने 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। इस फेहरिस्त में बीजेपी ने 99, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 और अजीत पवार की NCP ने 38 सीटों पर उम्मीदवारों ऐलान किया है। ऐसे में महायुति को अभी 106 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति में महाराष्ट्र की 8 हॉट सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। आइए जानते हैं आखिर वो 8 हॉट सीटें कौन-कौन सी हैं?
बीड विधानसभा सीट
खबरों की मानें तो बीड विधानसभा सीट पर शिंदे गुट और अजित पवार गुट के बीच तकरार छिड़ी हुई है। शिंदे गुट के नेता अनिल जगताप ने इस सीट पर अपना दावा ठोंक दिया है, तो अजित पवार गुट के नेता योगेश शिरसागर भी यहां से टिकट चाहते हैं।
विजयाचा शंखनाद... #Maharashtra #DevaBhau #SouthWestNagpur pic.twitter.com/XB53EM0M49
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) October 25, 2024
यह भी पढ़ें- Video: MVA में ‘सेंचुरी’ की रेस, बैकफुट पर क्यों आई कांग्रेस? यहां समझें पूरा सियासी समीकरण
कन्नड़ विधानसभा सीट
कन्नड़ विधानसभा सीट को लेकर भी अजित पवार गुट और शिंदे गुट के बीच बातचीत चल रही है। शिंदे गुट की नेता संजाना जगताप यहां से चुनाव लड़ने की मांग कर रही हैं, तो अजित पवार गुट के नितिन पटेल ने भी इसी सीट से ताल ठोकने की तैयारी कर ली है।
बदलापुर विधानसभा सीट
पिछले महीने गलत वजहों से चर्चा में रही बदलापुर सीट को लेकर शिंदे गुट और बीजेपी में भी पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी नेता बलिराम शिरस्कर ने यहां से टिकट चाहते हैं, तो शिंदे गुट के नेता विट्ठल खरत पाटिल ने भी इसी सीट से टिकट की मांग की है।
मेलघाट विधानसभा सीट
महाराष्ट्र की मेलघाट सीट पर अजित पवार और शिंदे गुट के बीच पेंच फंस गया है। शिंदे गुट के राजकुमार पटेल ने मेलघाट से टिकट की मांग की है। वहीं अजित पवार गुट के राम काले भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
आष्टी विधानसभा सीट
आष्टी में बीजेपी और अजित पवार गुट के बीच बहस बाजी चल रही है। अजित गुट के बालासाहेब अस्बे ने इस सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है। वहीं बीजेपी नेता सुरेश धस भी इसी सीट से टिकट लेने पर अड़ गए हैं।
पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजी आणि देवेंद्रजींच्या नेतृत्त्वाखाली अमरावतीमध्ये विकासाला मिळाली गती. महाराष्ट्राची होत आहे अनन्यसाधारण प्रगती. #Maharashtra #अमरावती #Mahayuti pic.twitter.com/gtcexgt6nj
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) October 25, 2024
अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट
मुंबई की हॉट सीट मानी जाने वाली अंधेरी ईस्ट पर भी महायुति ने उम्मीदवार नहीं उतारा है। इस सीट पर शिंदे गुट और बीजेपी ने दावा ठोंका है। बीजेपी इस सीट से मुरंजी पटेल को टिकट देने की बात कर रही है, लेकिन इस पर अभी तक फैसला नहीं हो सका है।
मानखुर्द और सिंदखेड
महाराष्ट्र की मानखुर्द और सिंदखेड सीट पर भी महायुति में पेंच फंस गया है। सिंदखेड में शिंदे गुट और अजित पवार गुट के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। वहीं मानखुर्द सीट के लिए नवाब मलिक का नाम सामने आ रहा था, लेकिन बीजेपी ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- BJP को हराने के लिए अखिलेश का मास्टरस्ट्रोक, SP प्रमुख ने बताया कैसे जीतेंगे?