महाराष्ट्र चुनाव 2024ः कांग्रेस कैडिडेंट की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या रहा पार्टी का रिएक्शन?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन सीटों के बंटवारे को फाइनल टच देने में जुटा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची वायरल हो रही है। जिस पर महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से लिस्ट के फेक होने की बात कही गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पार्टी की ओर से अभी चुनाव को लेकर कोई सूची जारी नहीं की गई है। इसलिए किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। हम जल्द ही कांग्रेस की पहली सूची जारी करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर जो सूची सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है, वह फर्जी है। कांग्रेस की ओर से अभी ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है।
भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पक्षाने अजून महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक 2024 साठी उमेदवारांची कोणतीही यादी अधिकृतरीत्या जाहीर केलेली नाही. त्यामुळे कुठल्याही अफवांवर विश्वास ठेऊ नका.लवकरच योग्य त्या माध्यमांद्वारे आम्ही ती यादी जाहीर करू.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने अभी तक… pic.twitter.com/JBOxJmTlIm
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) October 17, 2024
20 के बाद आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है। 20 अक्टूबर को सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस पहली लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी 100 से अधिक नामों की पहली सूची लगभग फाइनल कर चुकी है। इसको लेकर दो बार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी एक-दो दिन में पहली सूची जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः RSS के 8 स्वयंसेवक घायल, जयपुर के कार्यक्रम में चले चाकू, जानें पूरा मामला
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ मतदान होगा। वहीं नतीजे झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। बता दें कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी ने 48 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं एनडीए को मात्र 17 सीटों से संतोष करना पड़ा था।
ये भी पढ़ेंः ‘न्याय मिल गया…’, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, इजराइल को किस्मत से मिली कामयाबी