Maharashtra Election 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 23 उम्मीदवारों को कहां से मिला टिकट?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 48 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। अब तक पार्टी 71 प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है। लिस्ट के अनुसार भुसावल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति संदीप वाकेकर, अकोट से महेश गंगाने, वर्धा से शेखर प्रबोधबाबू शिंदे, सेवनेर से अनुजा सुनील केदार, नागपुर साउथ से गिरीश पांडव को प्रत्याशी बनाया है।
Congress releases another list of 23 candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Cs0cthvcfD
— ANI (@ANI) October 26, 2024
इसके अलावा कामथी से सुरेश यादवराव, भंडारा से पूजा गणेश, अर्जुनी मोरेगांव से दिलीप वामन, आमगांव से राजकुमार लोटजी, रालेगांव वसंत चिंदुजी पुरके, यवतमाल से अनिल बालासाहेब शंकरराव, अरनी से जितेंद्र शिवाजीराव, उमरखेड़ से साहेबराव कांबले को प्रत्याशी बनाया है।
ये है प्रदेश का चुनाव शेडयूल
बता दें इससे पहले शिवसेना उद्धव ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। उद्धव की शिवसेना अब तक 80 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। बता दें कि एमवीए में तीनों दलों के बीच 85-85 सीटों के लिए सहमति बनी है। बाकी बची सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। शरद पवार की एनसीपी ने भी शुक्रवार को 45 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Election: INDIA में दरार, 3 सीटों पर कांग्रेस-RJD ने उतारे उम्मीदवार
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। वहीं महायुति में भी अब तक 189 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो चुका है। बीजेपी अब तक 99 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: उद्धव ठाकरे की दूसरी लिस्ट में 15 प्रत्याशी कौन?