whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

NCP जाॅइन करते ही जीशान सिद्दीकी को मिला टिकट, दूसरी लिस्ट में किस-किसका नाम?

NCP Ajit pawar Released Candidate List: महाराष्ट्र के महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी ने शुक्रवार को 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में जीशान सिद्दीकी और सना मलिक का नाम भी शामिल है।
09:26 AM Oct 25, 2024 IST | Rakesh Choudhary
ncp जाॅइन करते ही जीशान सिद्दीकी को मिला टिकट  दूसरी लिस्ट में किस किसका नाम
NCP Ajit pawar Released Candidate List

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनसीपी अजित पवार ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार निशिकांत पाटिल इस्लामपुर, संजय काका पाटिल तासगांव और जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। वहीं शिवसेना शिंदे गुट ने बांद्रा पूर्व से वरुण देसाई को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में जीशान के पास एनसीपी जाॅइन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था। इसके अलावा अणु शक्ति नगर से सना मलिक, वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, थिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को टिकट दिया है।

Advertisement

इससे पहले एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। खबर थी कि महायुति में हुए सीट बंटवारे से अजित पवार खुश नहीं है। बीजेपी, शिवसेना शिंदे और अजित पवार अब तक 189 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुके हैं। शेष बची सीटों में अजित पवार अधिक से अधिक हिस्सा चाहते थे। ऐसे में तीनों ही दलों की कल दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। बैठक में 10 सीटों को छोड़कर बाकी 278 सीटों पर सहमति बन गई है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Baba Siddique के बेटे Zeeshan Siddiqui ने जाॅइन की अजित पवार की NCP, इसी सीट से लड़ेंगे चुनाव

Advertisement

सीटों के बंटवारे पर माथापच्ची जारी

बता दें कि प्रदेश में 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। जबकि नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। महाविकास अघाड़ी में अब तक तीनों दलों के बीच 85-85 -85 सीटों को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि तीनों दलों के बीच एक और बैठक होनी है, जिसमें बाकी बची सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के बीच सहमति बनना बाकी है। वहीं महायुति में अब तक 278 सीटों पर सहमति बन चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: महायुति में सीट बंटवारे पर फंसा पेच, 10 सीटों पर अभी नहीं बनी सहमति

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो