पालघर से BJP के बागी नेता कहां लापता, मोबाइल भी बंद, पार्टी की मुश्किलें बढ़ी
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में आज नाम वापसी का आखिरी दिन है। बीजेपी के 35 बागी पार्टी के लिए मुश्किल बने हुए हैं। बीजेपी की स्थानीय इकाई के नेता पिछले 3 दिनों से उन्हें मनाने में जुटे हैं। इस बीच खबर है कि पालघर से बीजेपी के बागी उम्मीदवार अमित घोड़ा लापता हो गए हैं। वे फिलहाल घर पर मौजूद नहीं हैं। इससे पहले शिवसेना के नेता श्रीनिवास वंगा भी टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए थे। श्रीनिवास वंगा 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक लापता रहे थे। इसके बाद जब शिवसेना ने उनको एमएलसी पद का आश्वासन दिया तो वे लौट आए।
महायुति गठबंधन में शामिल शिवसेना ने पालघर से राजेंद्र गावित को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में 42 साल के अमित घोड़ा को पालघर या डहाणू सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी। बता दें अमित घोड़ी शिवसेना विधायक कृष्णा घोड़ो के बेेटे हैं। 57 साल के राजेंद्र गावित को पालघर से तो वहीं 41 साल के विनोद मेड़ा को डहाणू सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: मनोज जरांगे नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सभी 25 सीटों से वापस लेंगे नामांकन
मोबाइल भी बंद
फिलहाल बीजेपी के स्थानीय नेता उन्हें लगातार फोन कर मिलने का अनुरोध कर रहे हैं, ताकि पार्टी को नुकसान ना हो। अमित घोड़ा पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से लापता हैं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। वे अपने घर पर भी नहीं हैं। बता दें कि अमित घोड़ा ने अपने पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 2016 में उपचुनाव जीता था। 2019 में जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे बीजेपी में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ेंः संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा