राज ठाकरे के बेटे की बढ़ेगी मुश्किलें, महाराष्ट्र की इस सीट पर तीनों सेनाएं आमने-सामने
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 को लेकर दोनों गठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। कांग्रेस और शरद पवार को छोड़कर बाकी सभी दलों ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस बीच खबर थी कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ सकते हैं। उनके लिए माहिम सीट भी तय कर ली गई है। लेकिन उनकी इस सीट पर मुश्किलें बढ़ गई है। इसकी वजह है शिवसेना शिंदे और उद्धव गुट की ओर से उम्मीदवारों का एलान।
बता दें कि अमित, ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे। उनके पिता और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। ऐसे में अगर माहिम सीट से अमित ठाकरे चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा। इस सीट से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर और शिवसेना यूबीटी के महेश सांवत से कड़ी चुनौती मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: RSS के सर्वे में कौन सी पार्टी आगे?
2019 में मनसे दिखाया था बड़ा दिल
इससे पहले 2019 के चुनाव में उद्धव ठाकरे के बेटे और अमित के चचेरे भाई आदित्य ठाकरे ने 2019 के चुनाव में माहिम के पास की वर्ली सीट से जीत दर्ज की थी। सीएम बनने के बाद उद्धव ठाकरे विधानपरिषद् के जरिए विधानमंडल पहुंचे थे। उस समय राज ठाकरे ने 2019 के चुनाव में आदित्य ठाकरे को बिना शर्त समर्थन दिया था।
विरोधियों को लेकर चिंतित नहीं है अमित
वहीं विपक्षी दलों की उम्मीदवारी को लेकर अमित ठाकरे ने कहा कि उनको अपने विरोधियों की ज्यादा चिंता नहीं है, क्योंकि चुनाव लड़ने का अवसर उन्हें उनके पिता ने दिया है। ऐसे में लोग उनके भाग्य का फैसला करेंगे। कोई अकेले नहीं लड़ सकता, प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि राज ठाकरे बड़े दिलवाले व्यक्ति हैं। आज की राजनीति में ऐसे लोगों की कमी हैं। अब फैसला जनता को करना है, कि वे माहिम से किसे विजयी बनाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election: MVA में हुआ सीट बंटवारा, जानें किस पार्टी को कितनी मिलीं Seats