whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'CM पर फैसला नतीजों के बाद', नाना पटोले के बयान पर क्यों भड़के संजय राउत?

Sanjay Raut Angry on Nana Patole CM Statement: शिवसेना सांसद संजय राउत ने सीएम पद को लेकर कहा कि प्रदेश में नतीजों के बाद तीनों दलों के नेता बैठकर इस पर मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए।
02:21 PM Nov 21, 2024 IST | Rakesh Choudhary
 cm पर फैसला नतीजों के बाद   नाना पटोले के बयान पर क्यों भड़के संजय राउत
Sanjay Raut Angry on Nana Patole CM Statement

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग के बाद दोनों गठबंधन अब नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। सूबे के 9 करोड़ वोटर्स का फैसला EVM में बंद हो चुका है। इस बीच वोटिंग के बाद बुधवार शाम को एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए। बीजेपी गठबंधन को 5 एग्जिट पोल वापसी करता हुआ दिखा रहे हैं। वहीं 5 गठबंधन एमवीए की सत्ता में वापसी की बात कर रहा है।

Advertisement

एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एग्जिट पोल में कुछ हजार लोगों के सैंपल लिए जाते हैं। इससे सही फिगर नहीं पता चलता। महाराष्ट्र में इस बार मतदाताओं ने साइलेंट वोट किया है। हरियाणा में भी तो कांग्रेस की सरकार एग्जिट पोल में बन रही थी, लेकिन क्या हुआ? 23 तारीख के परिणाम का इंतजार कीजिए, एमवीए को 160 से ज्यादा सीटें मिलेगी।

नाना पटोले को सीएम फेस घोषित करें कांग्रेस

राउत ने नाना पटोले के कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के बयान पर कहा कि हमने पहले ही कहा है कि नतीजों के बाद हमारे सभी बड़े नेता बैठकर तय करेंगे , अगर नाना पटोले सीएम का फेस हैं तो कांग्रेस आलाकमान को सामने आकर उनका नाम घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा परिणाम आने के बाद ही सब कुछ तय होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः NDA vs MVA: महाराष्ट्र में ज्यादा वोटिंग के क्या मायने, फायदा किसे? 15 साल पहले बदली थी सत्ता

Advertisement

बिटकॉइन मामला फर्जी और फेक

इस बीच वोटिंग से पहले बीजेपी ने सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन को लेकर जो बयानबाजी शुरू की उस पर आज भी पलटवार जारी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बिटकॉइन का पूरा मामला फर्जी और फेक है।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में Exit Poll के नतीजों में BJP गठबंधन को बढ़त क्यों? जानें 5 बड़े कारण

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो