whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'अजित दादा, आप एक दिन जरूर CM बनेंगे...'; पवार से बोले देवेंद्र फडणवीस, जानें वजह

Maharashtra Assembly Winter Session: नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का विंटर सेशन चल रहा है। गुरुवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान फडणवीस ने अजित पवार को लेकर बड़ी बात कह दी।
08:48 PM Dec 19, 2024 IST | Parmod chaudhary
 अजित दादा  आप एक दिन जरूर cm बनेंगे      पवार से बोले देवेंद्र फडणवीस  जानें वजह
अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Assembly Session: महाराष्ट्र के नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। इसी बीच विपक्ष के निशाने पर अजित पवार हैं, जिनको महा विकास अघाड़ी के नेता परमानेंट सीएम बता रहे हैं। गुरुवार को इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई। फडणवीस ने कहा कि उनको उम्मीद है कि एक न एक दिन अजित पवार महाराष्ट्र के सीएम जरूर बनेंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने शीतकालीन सत्र में कहा कि अजित दादा को लोग परमानेंट डिप्टी सीएम कहकर संबोधित कर रहे हैं। लेकिन वे उनको (अजित पवार) शुभकामनाएं देते हैं। वे एक न एक दिन महाराष्ट्र के सीएम जरूर बनेंगे।

Advertisement

विपक्ष पर बरसे सीएम फडणवीस

फडणवीस यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में विपक्ष ने उनके ऊपर निशाना साधा है। उन पर व्यक्तिगत तौर पर भी हमले किए गए। परिवार को भी नहीं बख्शा। सुबह से शाम तक 5-7 लोग सिर्फ उनके और परिवार के बारे में ही चर्चा करते थे। जिसकी वजह से महाराष्ट्र के लोगों में उनके प्रति सहानुभूति पैदा हुई।

यह भी पढ़ें:41 सेकंड में 31 थप्पड़… दादा का नाम नहीं बता सका तो इंस्पेक्टर ने थाने में पीटा फरियादी, वीडियो वायरल

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है। अगर समाज एकजुट होगा तो तरक्की करेगा। इसलिए हमने नारा दिया था 'एक हैं तो सेफ हैं।' महाराष्ट्र के लोगों का नारे को समर्थन मिला। जिसकी वजह से महायुति की शानदार जीत हुई। पिछले 5 साल परिवर्तन के रहे। जाति आज जितनी लोगों के दिमाग में है, उतनी नेताओं के दिमाग में नहीं है।

Advertisement

नक्सलवाद पर साधा निशाना

फडणवीस ने नक्सलवाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम लोग नक्सलवाद के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुके हैं। नक्सली न तो भारत का संविधान मानते हैं, न ही उनका लोकतंत्र में विश्वास है। वे संविधान के खिलाफ काम करते हैं। अब देश में नक्सलवादियों के खिलाफ बड़ी जंग शुरू हो चुकी है। नक्सलवादियों का जल्द सफाया होगा। नक्सली कम होते जा रहे हैं, उनकी भर्तियों में कमी आई है। नक्सलियों ने शहरों में जगह बनाने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी अर्बन नक्सलवाद की मुहिम सिरे नहीं चढ़ सकी।

यह भी पढ़ें:MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में महिला पेशेंट ने पकड़ा हिडन कैमरा, आरोपी के मोबाइल से मिले कई आपत्तिजनक वीडियो… जानें मामला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो