Maharashtra की वो सीट, जहां हार के 5 महीने बाद पलटे परिणाम, अजित पवार कैसे बने 'बाजीगर'?
Maharashtra Baramati Seat Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। राज्य की 288 सीटों की मतगणना शुरू हो चुकी है। वहीं 220 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने बढ़त बना रखी है। इसी के साथ राज्य की सबसे हॉट सीट बनी बारामती पर सभी की नजरें टिकी हैं, जहां अजित पवार ने बाजी पलट कर रख दी है। लगभग 5 महीने पहले इसी सीट पर हार का मुंह देख चुके अजित पवार हजारों वोटों से जीत हासिल कर चुके हैं।
शरद पवार ने दी थी पटखनी
बारामती का चुनावी समीकरण समझने के लिए हमें फ्लैशबैक में जाना पड़ेगा। 4 जून 2024, लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन था। महाराष्ट्र में महायुति को करार झटका लगा था। इस दौरान अगर कोई सीट सबसे ज्यादा चर्चा में थी, तो वो बारामती ही है। बारामती सीट पर चाचा-भतीजे की लड़ाई काफी सुर्खियों में थी। अजित पवार को टक्कर देने के लिए शरद पवार चुनावी मैदान में उतरे थे। आम चुनाव में बाजी शरद पवार के हाथ में गई और उन्होंने अजित पवार को आसानी से मात दे दी। शरद पवार सांसद बन गए और अजित पवार को शिकस्त के साथ संतोष करना पड़ा। मगर कहते हैं कि न कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, बारामती सीट की कहानी भी खत्म नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें- Live TV News 24 Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति प्रचंड बहुमत की ओर, झारखंड में INDIA की ‘आंधी’
अजित पवार पलटेंगे बाजी?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद सभी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का इंतजार था। अक्टूबर के शुरुआती दिनों में यह इंतजार खत्म हुआ और चुनाव आयोग ने राज्य की 288 सीटों पर 2 चरणों में मतदान का ऐलान कर दिया। चुनावी शंखनाद के साथ राज्य का सियासी पारा आसमान छूने लगा। महायुति ने लोकसभा चुनाव की हार को जीत में तब्दील करने का फैसला किया, तो महाविकास अघाड़ी (MVA) ने राज्य में जीत का परचम लहराने का दारोमदार उठा लिया।
एक बार फिर चाचा-भतीजे की लड़ाई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बारामती विधानसभा सीट चर्चा आ गई। महायुति ने अजित पवार को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी बारामती सीट पर चाचा-भतीजे की लड़ाई देखने को मिली। इस बार अजित पवार के सामने उन्हीं के भतीजे योगेंद्र पवार थे। इस बार भी नतीजे चाचा यानी अजित पवार के हक में गए। बारामती सीट से जीत हासिल करने में अजित पवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं अब उन्होंने भतीजे योगेंद्र पवार को मात देकर बतौर विधायक शानदार कमबैक किया है।
यह भी पढ़ें- LIVE Maharashtra Election Result 2024: महायुति की ‘लहर’ देख जश्न शुरू; अजीत पवार और एकनाथ शिंदे ने बनाई बढ़त