whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra Chunav 2024: BJP की शाइना एनसी शिवसेना में शामिल, मुंबादेवी सीट से लड़ेंगी चुनाव

BJP Shaina NC joins Shiv Sena: मुंबई से बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी सोमवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। इससे पहले शिवसेना शिंदे गुट ने उन्हें मुंबादेवी सीट से टिकट दे दिया। इसके बाद वे आधिकारिक तौर पर शिवसेना में शामिल हो गईं।
09:14 AM Oct 29, 2024 IST | Rakesh Choudhary
maharashtra chunav 2024  bjp की शाइना एनसी शिवसेना में शामिल  मुंबादेवी सीट से लड़ेंगी चुनाव
BJP Shaina NC joins Shiv Sena

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले देर रात शिवसेना शिंदे गुट ने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में चैंकाने वाला नाम रहा शाइना एनसी का। शाइना एनसी को शिवसेना शिंदे गुट ने मुंबादेवी सीट से टिकट दिया है। इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में वह शिवसेना में शामिल हो गईं। बता दें कि मुंबादेवी सीट 2009 से कांग्रेस के पास है। यहां से कांग्रेस के अमीन पटेल विधायक हैं।

Advertisement

शिवसेना में शामिल होने के बाद शाइना एनसी ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और महायुति के नेतृत्व एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरा मानना है कि यह मेरे लिए मुंबई वालों की सेना करने और दिखाने का मौका है कि हम यहां हर क्षेत्र में प्रधान सेवक के तौर पर हैं। मैं बचपन से साउथ मुंबई में रही हूं और मुझे अहसास है कि यहां के लोगों को किस तरह की चुनौतियों से जुझना पड़ता है। मैं यहां के विकास के लिए कमिटेड हूं।

मैं विधायक नहीं बनना चाहती- शाइना एनसी

शाइना एनसी ने कहा मैं सिर्फ विधायक नहीं बनना चाहती हूं बल्कि मैं लोगों की आवाज बनना चाहती हूं। मेरा यह मानना है कि यह प्रशासन, कानून और जनता की अपनी समझ है, जिसे और अच्छे से दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरा कोई पीए नहीं है, मैं उनकी सभी काॅल्स का जवाब खुद देती हूं। मैं अपने लोगों के लिए हमेशा जवाबदेह रहूंगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, मुंबई के पूर्व सांसद करेंगे नामांकन

Advertisement

पहले इस सीट से थी दावेदार

इससे पहले खबर थी कि बीजेपी की ओर से शाइना को वर्ली सीट आदित्य ठाकरे के सामने टिकट मिल सकता है। शिवसेना शिंदे गुट ने यहां से मिलिंद देवड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्ली सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि यहां से मनसे ने संदीप देशपांडे को मौका दिया है।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: महायुति-MVA ने कितनी सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार? आज नामांकन का आखिरी दिन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो