whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra Chunav 2024: BJP के विज्ञापन पर भड़की कांग्रेस, बोली- दर्ज कराएंगे FIR

Congress Angry over BJP Advertisement: कांग्रेस ने बीजेपी को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने झूठा विज्ञापन समाचार पत्र में दिया है। हम चुनाव आयोग से बात कर मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे।
08:52 AM Nov 08, 2024 IST | Rakesh Choudhary
maharashtra chunav 2024  bjp के विज्ञापन पर भड़की कांग्रेस  बोली  दर्ज कराएंगे fir
Congress Angry over BJP Advertisement

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक हमले भी जारी है। ताजा मामला बीजेपी के विज्ञापन को लेकर है। बीजेपी के विज्ञापन को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। पवन खेड़ा ने मुंबई में कहा यह विज्ञापन भ्रामक है, कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। तीनों राज्यों में योजनाएं जारी है।

Advertisement

कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर यह झूठा विज्ञापन अखबारों में कैसे छपा? चुनाव आयोग क्या कर रहा था? आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग से मिलकर बीजेपी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेंगे। हमारा ट्रैक रिकाॅर्ड रहा है, हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। पीएम को भी घोषणा करनी चाहिए वे किसानों को कर्जा माफ करेंगे। इन्हें सरकार चलाना नहीं आता है। चुनाव आयोग और इनके बीच क्या संबंध सब जानते हैं। हिमाचल और कर्नाटक में हमने वादे पूरे करके दिखाए हैं। तेलंगाना में 10 में से 5 गारंटी पूरी की हैं।

संविधान की प्रति को लेकर भी बवाल

बीजेपी के राहुल गांधी के लाल संविधान पर आपत्ति जताने पर पवन खेड़ा ने कहा, हमारे पास पूरा संविधान है। लाल संविधान से बीजेपी को परेशानी है। जो बोल रहा है, उसी का दिमाग खाली है। बीजेपी को संविधान से आपत्ति है। बीजेपी को हम संविधान की काॅपी भेज देंगे। बता दें कि बीजेपी ने लाल किताब को अर्बन नक्सल और अजराकतावादी करार दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘दादा ने मर्दानगी से मुझे उम्मीदवार बनाया…’, अजित पवार की मौजूदगी नवाब मलिक ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी ने चुनावी मौसम में बीजेपी और विपक्षी दल आमने-सामने है। बीजेपी ने आज एक विज्ञापन दिया, जिसमें लिखा है, खटाखट झूठे वादे करने वालों से सावधान। कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में चुनाव के दौरान किए गए वादों को कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। इसके अलावा लाल किताब को लेकर भी रार मची हुई है। बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर महाराष्ट्र में राहुल गांधी पर संविधान की खाली प्रतियां बांटने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेंः ‘किसी भी धर्म या जाति का हो…’, बीजेपी के विरोध के बाद भी नवाब मलिक के चुनाव प्रचार में पहुंचे अजित पवार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो