whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'उत्तर भारतीय बंटोगे तो पिटोगे', BJP की राज ठाकरे से नजदीकी पर नाराज उत्तर भारतीय, मुंबई में पोस्टर पर बवाल

North Indian angry over BJP closeness Raj Thackeray: मुंबई में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा उत्तर भारतीय बंटोगे तो पिटोगे। दरअसल पूरा मामला बीजेपी और राज ठाकरे की नजदीकी को लेकर है। अगर यही परसेप्शन रहा तो चुनाव में बीजेपी का नुकसान होना तय है।
09:29 AM Nov 02, 2024 IST | Rakesh Choudhary
 उत्तर भारतीय बंटोगे तो पिटोगे   bjp की राज ठाकरे से नजदीकी पर नाराज उत्तर भारतीय  मुंबई में पोस्टर पर बवाल
राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है। इस बीच मुंबई में पोस्टर्स को लेकर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। मुंबई में 'बंटोगे तो पिटोगे' वाले पोस्टर्स पर जमकर सियासत हो रही है। ये पोस्टर उत्तर भारतीय विकास सेना ने लगाए हैं।

Advertisement

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की नजदीकियां उत्तर भारतीयों को रास नहीं आ रही है। मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीय गुजराती, राजस्थानी और यूपी के रहने वाले लोगों में इसको लेकर गुस्सा है। सोशल मीडिया पर राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरें वायरल हो रही है। इससे पहले लोकसभा के चुनाव में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन की कोशिश की। राज ठाकरे दिल्ली का दौरा भी कर आए। जहां अमित शाह से राज ठाकरे ने मुलाकात की, लेकिन कुछ कारणों से गठबंधन की बात परवान नहीं चढ़ पाई।

अमित ठाकरे के समर्थन में उतरी बीजेपी

बीजेपी ने उस वक्त उत्तर भारतीयों की नाराजगी को लेकर कदम पीछे खींच लिए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर ऐसा ही माहौल बनता नजर आ रहा है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी राज ठाकरे का समर्थन कर रही है। हालांकि शिवसेना शिंदे यहां से उम्मीदवार उतारा है। ऐसे में एक बार फिर उत्तर भारतीय बीजेपी की इस पहल से नाराज है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अरविंद सांवत ने शाइना एनसी को कहा इम्पोर्टेड, FIR दर्ज, भड़के शिंदे बोले- बालासाहेब होते तो मुंह तोड़ देते

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चुकाई कीमत

बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे मुंबई में उत्तर भारतीयों का विरोध करते आए हैं। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है कि राज ठाकरे ने मोदी जी को समर्थन दिया है। राज ठाकरे के मनसे की भूमिका उत्तर भारतीय विरोधी रही है। अब चुनाव में यह सब चर्चा का केंद्र बना हुआ है। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी ने राज ठाकरे से दूरी बना ली। इसके बाद राज ने विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया। हालांकि बैकडोर से बीजेपी मनसे को पूरा सपोर्ट कर रही है। सूत्रों की मानें तो 10 सीटों पर बीजेपी मनसे को सपोर्ट कर रही है।

महायुति को हो सकता है नुकसान

बीजेपी जिन 10 सीटों पर मनसे को सपोर्ट कर रही है, उन पर शिवसेना शिंदे के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी की प्रेशर पाॅलिटिक्स के आगे शिंदे भी बेबस है, ऐसे में अगर बीजेपी और मनसे प्रमुख की नजदीकियां बढ़ती है तो महायुति को नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन, 35 सीटों पर बगावत, वोट कटे तो MVA की जीत तय!

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो