महाराष्ट्र में 36 घंटे तक कहां रहे पालघर विधायक? मौन पर सवाल
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन की आखिरी तारीख मंगलवार थी। इस बीच शिंदे सेना के पालघर से निवर्तमान विधायक श्रीनिवास वंगा टिकट कटने के बाद लापता हो गए थे। वे पूरे 36 घंटे बाद रात 3 बजे अपने घर पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात की और फिर एक-दो दिन के लिए बाहर चले गए। विधायक श्रीनिवास वंगा ने परिवार से कहा कि मुझे आराम की जरूरत है। हालांकि उनके घर लौट आने से पुलिस और उनके परिवार की चिंता कम हो गई।
शिवसेना शिंदे गुट की ओर से टिकट नहीं मिलने पर विधायक श्रीनिवास वंगा गायब हो गए थे। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। टिकट कटने के बाद से ही उनका फोन बंद आ रहा था। ऐसे में परिवार के लिए चिंता होना भी लाजिमी था।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Chunav 2024: सरकार बनाने में छोटे दलों की कितनी भूमिका? AJSU-RJD दोहराएंगे इतिहास
बता दें कि वंगा उन विधायकों में से थे, जिन्होंने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया था और विद्रोह के बाद शिंदे गुट के साथ चले गए थे। टिकट कटने के बाद वंगा ने शिंदे गुट में शामिल होने को लेकर खेद प्रकट किया था। उन्होंने बयान देकर कहा था कि एकनाथ शिंदे का साथ देकर मैंने बड़ी गलती की। श्रीनिवास वंगा दिवगंत बीजेपी सांसद चिंतामन वंगा के बेटे हैं। 2019 के चुनाव में उन्होंने अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर पालघर सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने थे। विभाजन के बाद वंगा ने शिंदे को समर्थन दिया था।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: उद्धव-शरद ने जीता सीट शेयरिंग का दंगल, जानें कांग्रेस क्यों पिछड़ी?
कौन-कितनी सीट पर लड़ रहा चुनाव
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे 80, बीजेपी 148 और अजित पवार की एनसीपी सिर्फ 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 102, शिवसेना यूबीटी 96 और शरद पवार की एनसीपी 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।