whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन, 35 सीटों पर बगावत, वोट कटे तो MVA की जीत तय!

Rebels Increased Tension Mahayuti and MVA: महाराष्ट्र में बागी बड़ी चुनौती बन गए हैं। एनडीए में 35 बागी तो वहीं एमवीए में 14 बागी अपने गठबंधन के ख़िलाफ़ मैदान में उतर गए है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में करीब 50 बागी दोनों दलों में लिए चुनौती बने हुए है।
06:49 PM Nov 01, 2024 IST | Rakesh Choudhary
महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई bjp की टेंशन  35 सीटों पर बगावत  वोट कटे तो mva की जीत तय
Maharashtra Chunav 2024

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई में अब बागी महायुति और एमवीए दोनों के लिए टेंशन बन गए हैं। एनडीए में 35 बागी तो वहीं एमवीए में 14 बागी अपने गठबंधन के खिलाफ मैदान में उतर गए है। दोनों गठबंधन इसकी काट के लिए मैनेजमेंट में लगे हैं।

Advertisement

महाराष्ट्र के चुनावी महासमर में अब बागी बड़ी चुनौती बन गए हैं। दोनों गठबंधन के चुनाव प्रभारी बागियों को समझाने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए यानी महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है। कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) का हिस्सा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एस) है। इसके बावजूद कई सीटों पर बागी नेताओं के उतरने से एनडीए और इंडिया गठबंधन के दो प्रत्याशी मैदान में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते दोनों ही गठबंधनों की सियासी टेंशन बढ़ गई है।

बीजेपी से जिन बागियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, उसमें एक बड़ा नाम गोपाल शेट्टी का है। उन्होंने मुंबई के बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक दी है। बीजेपी के बाला भेगड़े को भी टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। बीजेपी का दावा है कि सभी निर्दलीय नाम वापस ले लेंगे।

Advertisement

इन सीटों पर बीजेपी के लिए चुनौती बने बागी

वहीं पचोरा सीट से बीजेपी के अमोल शिंदे बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। मुंबादेवी से बीजेपी के नेता अतुल शाह ने बागी रुख अपनाते हुए निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। बुलढाणा सीट से बीजेपी नेता विजयराज शिंदे ने निर्दलीय ताल ठोक दी है। मेहकर सीट से बीजेपी के नेता प्रकाश गवई ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। ओवला माजीवाडा से बीजेपी के डिप्टी मेयर रहे हसमुख गहलोत बगावत कर मैदान में उतर गए हैं। पैठण सीट पर बीजेपी के नेता सुनील शिंदे बगावत कर मैदान में उतर गए हैं। जालनाया सीट पर बीजेपी नेता भास्कर दानवे बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

Advertisement

सिल्लोड सीट पर बीजेपी के सुनील मिरकर बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे हैं। सावंतवाड़ी सीट पर बीजेपी के विशाल पारबा बागी होकर उतर गए हैं। घनसावंगी सीट पर सतीश घाटगेए कर्जत सीट से किरण ठाकरे हैं। हालाकि राजनीतिक विश्लेषक ये मानते है 288 विधानसभा वाली सीटों में बागी बहुत असर नहीं डालते छोटे राज्यों में इसका असर होता है ।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: BJP ने बैकडोर से उतारे 17 उम्मीदवार, सहयोगियों के सिंबल पर क्यों लड़ रही भाजपा?

अजित पवार के खिलाफ बीजेपी के 10 बागी

करीब 10 सीटों पर अजीत पवार के प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी के नेता उतर गए हैं। अहेरिट सीट पर बीजेपी के अंबरीश अत्राम, अमलनेरसीट पर शिरीष चौधरी, अमरावती सीट पर जगदीश गुप्ता, वसमत सीट पर बीजेपी के मिलिंद अंबाल उतर गए हैं। पथरित से बीजेपी के रंगनाथ सोलंके, जुन्नार सीट पर बीजेपी की आशा बुचके उतर गई है। मावल सीट पर बीजेपी के बाला भेगड़े निर्दलीय उतर गए हैं। उदगीर सीट पर बीजेपी के दिलीप गायकवाड़ ने ताल ठोक दी है। कलवान सीट पर रमेश थोराट ने चुनावी ताल ठोक दी है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र एनडीए में 35 सीटों पर बगावत हुई है ।

50 बागी दोनों अलायंस के लिए चुनौती

जबकि एमवीए में अब तक 14 नेता विद्रोह कर चुनावी मैदान में उतरे है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में करीब 50 बागी दोनों दलों में लिए चुनौती बने हुए है। हालाकि राजनीतिक दल अभी भी उम्मीद के रहे हैं की नामांकन वापस करने की तिथि तक इसमें से कुछ बागी को समझाने में कामयाबी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में गिरी बीजेपी सरकार? MVA देगी पटखनी! क्या हैं हार के फैक्टर्स?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो