Maharashtra Chunav 2024: नामांकन के बाद चाचा शरद पवार पर बरसे अजित, भावुक होकर बोले- मेरी गलती दोहरा रहे साहेब
Maharashtra Chunav 2024: एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले मैंने गलती कि बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा को उतार दिया। इसके बाद मैंने गलती स्वीकार की। अब ऐसा लगता है कि अन्य लोग भी वे ही गलतियां कर रहे हैं।
अजित पवार ने भावुक होकर कहा कि मेरा परिवार पहले बारामती से नाॅमिनेशन भरने पर सहमत हुए थे। मेरी मां बहुत सहयोगी रही हैं उन्होंने यहां तक सलाह दी उन्हें अजित पवार के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए। मुझे बताया गया कि साहेब ने किसी को मेरे खिलाफ नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया था।
परिवार जोड़ने में पीढ़ियां लग जाती हैं
एनसीपी प्रमुख ने आगे कहा कि साहेब ने परिवार के भीतर विभाजन पैदा किया। मैं तो यह कहना चाहता हूं कि राजनीति को निचले स्तर पर नहीं लाना चाहिए, क्योंकि परिवार को जोड़ने में पीढ़ियां लग जाती हैं और तोड़ने में एक पल नहीं लगता है। लोकसभा चुनाव में मतदाता भावुक हो गए थे, इस बार उन्हें भावुक नहीं होना चाहिए। भावुक होने से समस्याएं हल नहीं होती हैं। विकास से समस्याएं हल होती हैं। बारामती की जनता ने ताई को लोकसभा में चुना, अब दादा को विधायक चुना जाना चाहिए। बता दें कि शरद पवार ने बारामती से अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मौका दिया है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: BJP की शाइना एनसी शिवसेना में शामिल, मुंबादेवी सीट से लड़ेंगी चुनाव
जानें कौन हैं युगेंद्र पवार
बता दें कि युगेंद्र पवार अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। वे शरद पवार द्वारा स्थापित विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष हैं। इसके अलावा बारामती तालुका परिषद के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि मैं बारामती से अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनाव जीतूंगा, मौजूदा सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी, क्योंकि यह लोगों के फायदे के लिए है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, मुंबई के पूर्व सांसद करेंगे नामांकन