महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को तीन ही लेंगे शपथ, गृह मंत्रालय अपने पास ही रखेगी BJP
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सरकार गठन में अब कुछ ही घंटों का समय शेष है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि 5 दिसंबर को आजाद मैदान में सीएम और 2 डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे। इससे पहले 4 दिसंबर को केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के आला नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बीजेपी पर्यवेक्षक बीजेपी विधायक दल के अलावा महायुति के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद महायुति की संयुक्त बैठक में सीएम के नाम का ऐलान होगा। इस बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे आज भी अस्वस्थ हैं। वे बुखार से पीड़ित हैं और कमजोरी महसूस कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे आज कुछ टेस्ट कराने के लिए ठाणे के जुपिटर हाॅस्पिटल में भर्ती हुए हैं। पिछले काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है। हालांकि टेस्ट के लिए हाॅस्पिटल जाते समय उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा वे बढ़िया है।
वे आज 3 बजे होने वाले महायुति की बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इस पर अभी संशय है। जानकारों के अनुसार देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे, हालांकि नाम का ऐलान तो विधायक दल की आधिकारिक बैठक के बाद ही होगा।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Cabinet Ministers: अजित गुट के ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, देखें लिस्ट
ये है मंत्रिमंडल का संभावित फाॅर्मूला
सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में बीजेपी से 21-22, शिवसेना से 12 और एनसीपी से 9-10 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं। हालांकि शिवसेना ने मंत्रिमंडल में बीजेपी से 16 पद मांगे। बीजेपी के पास गृह, राजस्व स्पीकर और विधान परिषद् के सभापति का पद रहेगा। जबकि शिंदे सेना विधान परिषद् के सभापति का पद मांग रही थी कि लेकिन उसके पास पहले से ही उप सभापति का पद है ऐसे में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का पद एनसीपी के हिस्से में आएगा। एनसीपी को वित्त, कृषि विभाग मिलना तय है। जबकि शिवसेना को शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी विभाग मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः आखिरकार मान गए शिंदे! महायुति में CM को लेकर बनी सहमति, सामने आया चौंकाने वाला नाम