whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, नई सरकार में शामिल होने पर सस्पेंस, आगे क्या?

Devendra Fadnavis Will Next CM: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। माना जा रहा है देवेंद्र फडणवीस ही सीएम पद की थपथ लेंगे।
12:13 PM Nov 26, 2024 IST | Rakesh Choudhary
महाराष्ट्र cm एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा  नई सरकार में शामिल होने पर सस्पेंस  आगे क्या
Maharashtra CM Eknath Shinde Resign

Maharashtra CM Eknath Shinde Resign: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। सूत्रों की मानें तो नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवी के नाम का फाइनल हो चुका है। आज उनके नाम का ऐलान किया जाएगा। नई सरकार में पहले की तरह ही दो डिप्टी सीएम होंगे। शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट से एक-एक डिप्टी सीएम होगा।

Advertisement

चर्चा है कि एकनाथ शिंदे इस बार डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। वे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे का नाम डिप्टी सीएम के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक ही है। हालांकि नए सीएम के शपथ की तारीख तय नहीं है ऐसे में इस्तीफा देने के बाद भी नई सरकार के गठन तक एकनाद शिंदे सीएम बने रहेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः संभल में क्यों भड़की हिंसा? पुलिस को जिंदा जलाने की तैयारी, FIR में चौंकाने वाले खुलासे

Advertisement

कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे शिंदे

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि सीएम ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने को कहा है। जल्द ही नई सरकार का गठन होगा। बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद तीनों दलों के नेता बैठेंगे और सीएम पद पर फैसला लेंगे। खबर है कि सरकार का एजेंडा तय करने के लिए तीनों दलों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसका मुखिया एकनाथ शिंदे को बनाया जा सकता है। इसके अलावा उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा है। हालांकि सीएम पद को लेकर फैसला महायुति की विधायक दल की बैठक में होना है।

ये भी पढ़ेंः संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद का सच क्या? 1879 की ASI रिपोर्ट ने खोला राज! क्या कहते हैं इतिहासकार?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो