whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस बरकरार, 26 नवंबर से पहले नई सरकार लेगी शपथ!

Maharashtra Cabinet formula: महाराष्ट्र में चुनाव के बाद नई सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस गृह, एकनाथ शिंदे शहरी विकास और अजित पवार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
02:29 PM Nov 24, 2024 IST | Rakesh Choudhary
महाराष्ट्र में cm पर सस्पेंस बरकरार  26 नवंबर से पहले नई सरकार लेगी शपथ
Maharashtra Mahayuti Cabinet Formula

Maharashtra CM face suspense: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के 23 नवंबर को घोषित हुए नतीजों में महायुति को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिला है। महायुति को 288 में से 230 सीटों पर जीत मिली। बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिलीं। इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है।

Advertisement

सूत्रों की मानें तो बीजेपी से 20-22 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं, वहीं शिवसेना से 10-12 विधायक और अजित पवार की एनसीपी से 8-10 विधायक मंत्री बन सकते हैं। बीजेपी महाराष्ट्र में हर हाल में परसों तक सरकार का गठन करना चाहती है। मोदी सरकार प्रदेश में किसी भी स्थिति में राष्ट्रपति शासन नहीं लगने देना चाहती है।

ये भी पढ़ेंः महाराष्‍ट्र में चुनाव जीतते ही हुआ बड़ा हादसा, व‍िधायक के व‍िजय जुलूस में गुलाल से भड़की आग

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय देवेंद्र फडणवीस के पास रह सकता है, वहीं वित्त मंत्रालय अजित पवार के पास और शहरी विकास मंत्रालय एकनाथ शिंदे को मिल सकता है। हालांकि सीएम कौन बनेगा? इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

Advertisement

कुछ ऐसा रहा महाराष्ट्र का चुनाव परिणाम

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने महाराष्ट्र की 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की। जिसमें बीजेपी 132 सीटों पर, शिवसेना शिंदे 57 सीटों पर और एनसीपी अजित पवार 41 सीटों पर विजयी हुए। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए गठबंधन को 48 सीटों पर जीत मिली। जिसमें कांग्रेस 16, शिवसेना (UBT) को 20 और एनसीपी (SP) 10 सीटों पर जीत मिली।

ये भी पढ़ेंः नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव जीतकर भी हार गई कांग्रेस, जानें कैसे?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो