'शिंदे नहीं लेंगे शपथ तो हम भी मंत्री नहीं...', शिवसेना MLA के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी भूचाल
Maharashtra CM Oath Ceremony: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे गुरुवार (5 दिसंबर) शाम को 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि कैबिनेट में वे कौनसा पद लेंगे इसको लेकर अभी कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है। तीसरी बार सीएम बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस ने देर रात शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पोर्टफोलियो को लेकर बातचीत हुई।
एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं इसको लेकर शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा डिप्टी सीएम को लेकर थोड़ी देर में तस्वीर साफ होंगी। शिंदे की इच्छा है कि पूरे राज्य में घूमकर पार्टी को मजबूत करना है, लेकिन हमारी इच्छा है कि शिंदे डिप्टी सीएम बने। अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे तो हम मंत्री भी नहीं बनेंगे। फिलहाल शिंदे से मिलने के लिए शिवसेना के विधायक और बड़े नेता वर्षा बंगले पर पहुंचे। शिंदे क्या लेंगे फैसला इस पर सबकी नजरें।
शाम तक इंतजार करें- शिंदे
इससे पहले महायुति की बैठक के बाद जब महायुति की प्रेस वार्ता हुई तो पत्रकारों ने शिंदे से पूछा कि क्या आप डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे, तो उन्होंने कहा शाम तक इंतजार करें। यानि कि अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि वे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं। बता दें कि शिंदे गृह मंत्रालय की डिमांड कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब मैं सीएम था तो गृह मंत्रालय बीजेपी के पास था, ऐसे में अब जब हमें डिप्टी सीएम का ऑफर मिल रहा है तो गृह मंत्रालय भी हमें मिलना चाहिए।
विधायक भी चाहते हैं सरकार में शामिल हों शिंदे
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के नव निर्वाचित विधायक बुधवार को पूरे दिन सीएम आवास में शिंदे से मुलाकात के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान सभी विधायक उनसे सरकार में शामिल होने के आग्रह करते रहे। पार्टी विधायक भरत गोगावले ने कहा हमने उनसे नई सरकार बनाने का आग्रह किया है। इससे पार्टी और सरकार दोनों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः मराठा रिजर्वेशन… खाली तिजोरी, CM बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस के सामने 5 चुनौतियां?
शिवसेना के सूत्रों की मानें तो प्रदेश में गृहमंत्री के पद के लिए शिंदे अड़े हुए हैं। उन्होंने बीजेपी आलाकमान से कह दिया है कि गृह मंत्रालय का आश्वासन मिलने के बाद ही वे डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। इसलिए शिंदे ने बुधवार शाम को पत्रकार वार्ता में कहा कि शाम तक का इंतजार करें। इसका मतलब साफ है बीजेपी की ओर से अभी उन्हें गृह मंत्रालय के लिए आश्वासन नहीं मिला है।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी की मौजूदगी में फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी, तीनों पार्टियों से 6 मंत्री भी लेंगे शपथ