महाराष्ट्र चुनाव के बीच चौंकाने वाली रिपोर्ट से हलचल, इतने साल बाद मुंबई में हिंदुओं से अधिक हो जाएगी मुस्लिम आबादी
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। इस बीच टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की एक रिपोर्ट ने प्रदेश में खलबली मचा दी है। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में बांग्लादेश और रोहिंग्याओं की आबादी तेजी से बढ़ रही हैं, इससे शहर का सामाजिक और आर्थिक तानाबाना प्रभावित हो सकता है। इतना ही रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 2051 तक हिंदुओं की आबादी 51 प्रतिशत तक घट जाएगी।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार टाटा सोशल साइंस की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक की राजनीति के लिए अवैध प्रवासियों का इस्तेमाल कर रही है। अवैध प्रवासी फेक वोटर आईडी कार्ड भी बनवा ले रहे हैं। ऐसे में चुनाव के बीच ऐसी रिपोर्ट से बीजेपी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर हमलावर हो सकती है।
Hindu Population to drop down below 54% by 2051, rise in Muslims will be approx. 30% : Tata Institute
Mumbai on Brink of Collapse,Illegal Immigration Overwhelms City Infrastructure :TISS survey report
Illegal Immigrants Obtain Fake IDs, Exploited for Vote-Bank Politics :TISS pic.twitter.com/C6IP4RPNkw
— Puja Bhardwaj (@Pbndtv) November 8, 2024
1961 की तुलना में 2011 में घ्ट ई हिंदू आबादी
रिपेार्ट में दावा किया गया है कि मुंबई में बांग्लादेश और म्यांमार से आने वाले अवैध प्रवासियो के कारण आबादी लगातार बढ़ रही है। 1961 में मुंबई में हिंदू आबादी 88 प्रतिशत थी जो 2011 में घटकर 66 प्रतिशत रह गई। जबकि इसी अवधि में मुस्लिम आबादी 8 प्रतिशत थी जो 2011 में बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार 2051 तक राजधानी में हिंदू आबादी 54 प्रतिशत घट जाएगी जबकि मुस्लिम आबादी 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब डर लगता है! वेलकम इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से स्कूटी सवार युवक की मौत, दूसरा छलनी
Watch: BJP leader Kirit Somaiya commented on the Tata Institute of Social Sciences (TISS) report, that says, "The Hindu population in Mumbai will decrease by 54% by 2051, while the number of Bangladeshis and Rohingyas is increasing" pic.twitter.com/9Q6Nv8WSSg
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
अचानक कैसे बढ़ी मुस्लिम आबादी
टाटा सोशल साइंस की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में अवैध झुग्गियों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है। सरकार के पास इनका डेटा भी नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में महिलाओं की तस्करी में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो गई है। अवैध प्रवासियों के कारण मुंबई के कई इलाकों में पीने का पानी का संकट भी पैदा हो गया है।
रिपोर्ट को लेकर सियासत शुरू
वहीं इस रिपोर्ट को लेकर अब सियासत भी चालू हो गई हैं एनसीपी शरद पवार गुट के नेता ने कहा ये टाटा की नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस की रिपोर्ट है। वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने टाटा की ऑथेंटिक रिपोर्ट है। इन्हें बोगस एनजीओ के जरिए पैसा मिलता है, इनके बोगस दस्तावेज मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP को मिला RSS का बैकअप, हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए कर रहा ये काम