whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के लिए बाड़ेबंदी शुरू, छोटी पार्टियां बनी किंगमेकर, ये 27 वोट करेंगे खेला

Maharashtra Vidhan Parishad Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। जानकारों की मानें तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे के उम्मीदवारों की जीत का फैसला छोटी पार्टियां और निर्दलीय विधायक करेंगे।
09:54 AM Jul 11, 2024 IST | Rakesh Choudhary
महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के लिए बाड़ेबंदी शुरू  छोटी पार्टियां बनी किंगमेकर  ये 27 वोट करेंगे खेला
क्या चुनाव जीत पाएंगे उद्धव-शरद के प्रत्याशी?

Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव को लेकर शह और मात का खेल अभी से शुरू हो चुका है। प्रदेश में शुक्रवार 12 जुलाई को विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव होना है। सभी दल विधायकों की बैठक बुलाकर रणनीति बनाने में जुटे हैं। हालांकि 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में एक सीट को लेकर पेंच फंस गया है। इसके लिए उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों में सेंधमारी हो सकती है और इसी से बचने के लिए उद्धव गुट ने एक खास प्लान तैयार किया है।

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को क्राॅस वोटिंग से बचाने के लिए आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में शिफ्ट किया है। आदित्य ठाकरे भी इन विधायकों के साथ रह सकते हैं। वहीं संख्यावार देखें तो बीजेपी के पास सबसे अधिक 103 विधायक है। कांग्रेस के पास 37, शिवसेना यूबीटी के पास 15, शिवसेना शिंदे के पास 38, एनसीपी अजित पवार के पास 40 और एनसीपी शरद पवार के पास 12 विधायक है। ऐसी स्थितियों में महाराष्ट्र की छोटी मछलियां निर्णायक भूमिका में है।

Exodus continues unabated from Thackeray camp - The Hindu

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर

Advertisement

ये है सियासी गणित

विधान परिषद चुनाव में शिवसेना (उद्धव गुट) ने मिलिंद नार्वेकर को प्रत्याशी बनाया है। चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 वोटों की जरूरत होती है। शिवसेना यूबीटी के पास 15 ही विधायक है। वहीं दूसरी ओर एनसीपी अजीत पवार के दूसरे और एनसीपी शरद पवार के जयंत पाटिल को भी जीत के लिए दूसरी पार्टियों के विधायकों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में अगर क्राॅस वोटिंग होती है तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को फायदा हो सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस मांग रही ‘पेड’ आवेदन; टिकट के लिए देनी होगी कितनी रकम?

सबसे ज्यादा संभावनाएं उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर की है क्योंकि उन्हें जीत के मात्र 8 विधायकों की जरूरत है। वहीं एनसीपी शरद पवार के जयंत पाटिल को जीत के लिए 11 विधायकों की जरूरत है। ऐसे में अजित पवार और एकनाथ शिंदे के विधायक क्राॅस वोटिंग करेंगे तभी ये दोनों उम्मीदवार चुनाव जीत पाएंगे।

Jayant Patil elected new chief of Maharashtra NCP | India News - The Indian  Express

एनसीपी शरद पवार के उम्मीदवार जयंत पाटिल

छोटी पार्टियां बनेगी किंगमेकर

महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा में छोटी पार्टियों के 13 विधायक है। इनमें बहुजन विकास अघाड़ी के 3, सपा के 2, एआईएमआईएम के 2, प्रहार जनशक्ति पार्टी के 2 और मनसे समेत 6 पार्टियों के पास 1-1 विधायक है। वहीं निर्दलीय विधायकों की संख्या भी 15 है। ऐसे में अगर ये 27 वोट शरद पवार और उद्धव गुट समर्थक विधायकों को मिलते है तो ये दोनों प्रत्याशी जीत जाएंगे। ऐसे में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः चोर-बदमाशों की सरकार…जनता ने लात मारकर नकारा…संजय राउत ने शिंदे सरकार को पानी पी-पीकर क्यों कोसा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो