आखिरकार मान गए शिंदे! महायुति में CM को लेकर बनी सहमति, सामने आया चौंकाने वाला नाम
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए 9 दिन हो चुके हैं। लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर सीएम का नाम नहीं तय हो पाया है। इस बीच सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम होंगे। सीएम पद से हटने के बाद से ही एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं। वे सीएम पद से अपना दावा छोड़ चुके थे, लेकिन सरकार में कोई पद लेने से इंकार कर रहे थे।
बीजेपी के सूत्रों की मानें तो गिरीश महाजन की मध्यस्थता के बाद शिंदे अब डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय दिए जा सकते हैं जबकि अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिल सकता है। गिरीश महाजन की मुलाकात और शिंदे गुट के सांसदों के आग्रह के बाद महायुति का संकट अब खत्म हो गया है। बता दें कि गिरीश महाजन बीजेपी के कद्दावर नेता हैं। वे देवेंद्र फडणवीस की सरकार में ग्रामीण विकास, चिकित्सा और जल संसाधन जैसे मंत्रालय संभाल चुके हैं। महाजन जलगांव जिले की जामनेर सीट से विधायक हैं। इससे पहले वे संघ में सक्रिय थे और इसके बाद 1992 में जामनेर ग्राम पंचायत के लिए चुने गए।
4 दिसंबर को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बता दें कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। खबर है कि विजय रुपाणी आज शाम तो वहीं निर्मला सीतारमण बुधवार सुबह मुंबई पहुंचेंगी। दोनों पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा।
ये भी पढ़ेंः ‘राजनीति अंसतुष्ट आत्माओं का सागर…’, नितिन गडकरी बोले- CM तनाव में, पता नहीं कब हाईकमान हटा दे
शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के सभी सीएम, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। हालांकि सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ेंः अजित पवार नाराज, BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक; जानें महाराष्ट्र में क्या चल रहा है?