whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahim Vidhansabha Seat Result Live Updates: माहिम सीट पर अमित ठाकरे आगे

Mahim Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार माहिम सीट पर तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है। अमित राज ठाकरे को 2 बार के विधायक सदा सरवणकर से कड़ी चुनौती मिली है। इस सीट पर थोड़ी देर में पहला रुझान आएगा।
05:00 AM Nov 23, 2024 IST | Parmod chaudhary
mahim vidhansabha seat result live updates  माहिम सीट पर अमित ठाकरे आगे
LIVE mumbai city district Maharashtra Mahim assembly constituency result 2024

LIVE Mahim Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में आ जाएंगे। थोड़ी देर में ही पहला रुझान सामने आएगा। काउंटिंग शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलेट काउंटिंग में अमित राज ठाकरे आगे चल रहे हैं। माहिम विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है। प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बार 65 फीसदी वोटिंग हुई है। महाराष्ट्र की हॉट सीट माहिम से इस बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के टिकट पर राज ठाकरे के बेटे अमित राज ठाकरे मैदान में हैं। उनके सामने शिवसेना (UBT) ने महेश बलिराम सावंत और शिवसेना (शिंदे) ने मौजूदा विधायक सदा सरवरणकर पर दांव खेला है। जिसके बाद कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

Advertisement

ऐसे में इस बार यहां से कौन बाजी मारेगा, कुछ ही देर में तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी? अमित ठाकरे मराठी मानुष के नाम पर वोट मांग रहे थे। वे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, सरवणकर इससे पहले लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं। इस इलाके के चर्चित नेता हैं। 2019 में उन्होंने एमएनएस के संदीप देशपांडे को शिकस्त दी थी। सरवणकर को 61337 और देशपांडे को 42690 वोट मिले थे। सरवणकर ने 18647 वोटों से जीत दर्ज की थी।

2014 में सरवणकर ने नितिन सरदेसाई को 5941 वोटों से शिकस्त दी थी। सरदेसाई ने मनसे के टिकट पर चुनाव लड़ा था। सरवणकर को 46291 और सरदेसाई को 40350 वोट मिले थे। 2009 के चुनाव में यहां से नितिन सरदेसाई जीते थे। तब सरदेसाई ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर सदा सरवणकर को शिकस्त दी थी। जीत का अंतर 8926 वोटों का था। माहिम सीट पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होगी। आइए जानते हैं काउंटिंग से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो