Video: पिता ने खाई मार, बेटे के ऊपर लेट गई मां, मुंबई में युवक की पीट-पीटकर ले ली जान
Mumbai Malad Road Rage: मुंबई से एक के बाद एक दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। जाने-माने राजनेता बाबा सिद्दीकी की मौत मामले के बीच एक और घटना ने लोगों को सन्न कर दिया है। मुंबई के मलाड इलाके से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की लोगों ने सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बहस के बाद पिटाई
पुलिस के अनुसार, मलाड के डिंडोशी में एक ऑटो-रिक्शा चालक के साथ हुई रोडरेज की घटना के बाद 28 साल के युवक की मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम पुष्पा पार्क के पास हुई। दरअसल, ऑटो चालक अविनाश कदम ने स्कूटी सवार आकाश माइन को ओवरटेक किया। जिसमें स्कूटी सवार को तेज टक्कर लगी। इसके बाद स्कूटी सवार आकाश माइन की अविनाश कदम से बहस शुरू हो गई। तभी दूसरे ऑटो चालक भी आ गए और माइन की पिटाई करने लगे। इसमें आकाश बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
माँ जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई, बाप थप्पड़ - घूंसे खाता रहा , फिर भी दिल नहीं पसीजा . उन्मादी भीड़ 28 साल के युवक की जान लेने के बाद ही विदा हुई. ये है बंबई नगरिया #Mumbai #Roadrage pic.twitter.com/6QMwOFSnrl
— Alok Kumar (@dmalok) October 14, 2024
वीडियो आया सामने
इस घटना का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक आकाश को लातों से बुरी तरह पीट रहे हैं। इस दौरान उसके मां-बाप बेटे को छोड़ने के लिए गुहार लगाते हैं। आरोपियों के आगे हाथ जोड़ते हैं, लेकिन वे रहम नहीं खाते। मां दीपाली बेटे को बचाने की कोशिश करते हुए उसके ऊपर ही लेट जाती हैं, लेकिन आरोपी उन्हें भी मारने लगते हैं। पिता को भी आरोपी खूब पीटते हैं। जबकि भीड़ तमाशबीन बनी रहती है।
ये भी पढ़ें: Video : बाबा सिद्दीकी की हत्यारे की मां का चौंकाने वाला खुलासा, बताया मुंबई में क्या करता था शिवा
पेरेंट्स से मिलने गए थे आकाश
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ऑटो-रिक्शा चालक अविनाश कदम के साथ तीन अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आकाश माइन अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार था और वे दशहरा के अवसर पर मलाड ईस्ट में रहने वाले अपने माता-पिता से मिलने गए थे।
ये भी पढ़ें: एक नहीं, दो लोगों पर चली गोली, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा
पुलिस ने आरोपियों को किया पेश
पुलिस ने बताया कि घटना के समय माईन अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा से जा रहा था, जबकि उसके माता-पिता कुरार की ओर जा रहे दूसरे ऑटो रिक्शा में थे। इस घटना के बाद आकाश को अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फरार आरोपियों में से दो को देर शाम हिरासत में लिया गया। जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: यार तेरा गैंगस्टर है… Baba Siddique ही हत्या में शामिल आरोपी ने सोशल मीडिया पर बघारी थी शेखी!