7 मजदूरों की मौत, ठाणे की फैक्ट्री में बाॅयलर फटने के बाद लगी आग, बचाव अभियान जारी
Thane Dombivali Factory Boiler Explosion: मुंबई के पास ठाणे के डोंबिवली में एक फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद हुए अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
#WATCH | Maharashtra: Fire breaks out due to a boiler explosion in a factory located in the MIDC area in Dombivli. More than four fire tenders rushed to the site.
Details awaited. pic.twitter.com/gsv1GCgljR
— ANI (@ANI) May 23, 2024
ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार बाॅयलर फटने के बाद धमाका इतना जोर से हुआ था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी। अधिकारियों की मानें तो यह कैमिकल फैक्ट्री एमआईडीसी-2 में स्थित है।
डोंबिवली एमआयडीसीतील अमुदान केमिकल कंपनीत बॉयलरचा स्फोट झाल्याची घटना दु:खद आहे.
8 जण या घटनेत अडकले होते. त्यांना बाहेर काढण्यात आले आहे. जखमींच्या उपचाराची व्यवस्था करण्यात आली असून आणखी रुग्णवाहिका सज्ज ठेवण्यात आल्या आहेत. जिल्हाधिकार्यांशी माझी चर्चा झाली असून, तेही 10…— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) May 23, 2024
वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने की घटना दुखद है। इस घटना में 8 लोग शामिल थे। उन्हें बाहर कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वे भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफए फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
अधिका जानकारी की प्रतीक्षा है।