'5 करोड़ दो नहीं तो मार डालूंगा...', सलमान के बाद अब बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चश्मदीद को धमकी
Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और शख्स को जान से मार देने की धमकी दी गई है। अब हत्या मामले के चश्मदीद गवाह को धमकी मिली है। जिसके बाद मुंबई के खार पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि गवाह के पास किसी अज्ञात शख्स ने फोन किया था। आरोपी ने कहा कि 5 करोड़ रुपये दो, नहीं तो तुम्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी यह पता नहीं लग सका है कि फोन किसने किया था? अभी तक लॉरेंस बिश्नोई या किसी अन्य गैंग ने भी धमकी की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें:बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मौत के घाट उतार दिया गया था। वे निर्मल नगर इलाके में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस आए थे। यहां से बाहर आते समय 3 लोगों ने उनको गोलियां मारी थीं। जिसके तुरंत बाद बाबा को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। इसके बाद हत्या की जिम्मेदारी गुजरात की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने ली थी। पुलिस मामले में 15 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है।
Murder of Jiasuddin Abdul Rahim Siddique popular as #BabaSiddique Shows How Mumbai Underworld Has Achieved Legitimacy
New Anchors/Reporters Calling Baba A "Respected Man" is New Low For Journalism
Records of His Links To 'Dawood'...How he spread a reign of Terror In Bandra &... pic.twitter.com/o2IoeMdk0n
— Palak Shah (@palakshahjourno) October 13, 2024
सीएम दे चुके कार्रवाई का भरोसा
वारदात को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा था कि सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने सिद्दीकी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार का काम है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम इस मामले की जांच में कोताही नहीं बरतेंगे। पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। बता दें कि सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को भी जान से मार देने की धमकी मिली थी। जीशान के ऑफिस में किसी ने कॉल की थी।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को नोएडा से अरेस्ट किया था। अब सोमवार रात को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को भी एक धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस इस मैसेज के पीछे एक गैंग का हाथ मान रही है। मैसेज में सलमान खान का जिक्र भी किया गया है। मैसेज में लिखा गया है कि गैंग मामले में अब भी सक्रिय है।
यह भी पढ़ें: ईरान में सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली वो लड़की कौन? क्या उसका यह कदम बदलेगा देश का इतिहास