whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

New Year Eve Party में टल्ली लोगों को पहुंचाएंगे घर, मुंबई के होटल्स में मिलेगी सुविधा

New Year Eve Party Guidelines: नए साल के जश्न में किसी तरह की कोई खलल न पड़े, इसके लिए मुंबई में होटल एसोसिएशन ने भी तैयारी कर ली है।
02:26 PM Dec 28, 2024 IST | Pooja Mishra
new year eve party में टल्ली लोगों को पहुंचाएंगे घर  मुंबई के होटल्स में मिलेगी सुविधा

New Year Eve Party Guidelines: साल 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ गिनती के ही दिन बचे हुए हैं। वहीं, लोग भी नए साल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहां लोग अपने नए साल के जश्न की प्लानिंग कर रहे हैं, वहीं मुंबई प्रशासन द्वारा भी नए साल के जश्न की तैयारी की जा रही है। नए साल के जश्न में किसी तरह की कोई खलल न पड़े, इसके लिए मुंबई में होटल एसोसिएशन ने भी तैयारी कर ली है। इसी के तहत होटल एसोसिएशन ने कुछ खास फैसले लिए हैं।

Advertisement

4 लार्ज पेग के बाद ग्राहकों मिलेगा को अलर्ट

मुंबई होटल असोसिएशन ने पार्टी में 90 मिली के 4 लार्ज पेग के बाद होटल द्वारा ग्राहकों को अलर्ट करने का फैसला लिया है। अक्सर जश्न की रात लोग पूरी तरह से टल्ली हो जाते हैं, उनके पैर और शरीर लड़खड़ाने लगते हैं। ऐसे में टल्ली से पहले ही होटल द्वारा ग्राहकों को सचेत कर दिया जाएगा। वहीं, 4 लार्ज पेग के बाद टल्ली हुए ग्राहकों को घर पहुंचने की जिम्मेदारी होटल की होगी। होटल को ऐसे ग्राहकों के लिए कार और ड्राइवर की व्यवस्था करनी होगी।

वेटरों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

होटल एंड रेस्टोरेंट असोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया के सचिव प्रदीप शेट्टी ने बताया कि 31 दिसंबर की पार्टी को लेकर यह फैसले लिए गए हैं। इसकी जानकारी असोसिएशन के सभी सदस्यों को दे दी गई है। इसके साथ ही होटलों को बारटेंडर और वेटरों को स्पेशल ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया है। पार्टी में शराब परोसने के साथ-साथ ग्राहकों पर नजर भी रखनी होगी। ये सभी फैसले ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए किए गए हैं। मुंबई में न्यू ईयर इव का जश्न जोरदार तरीके से मनाया जाता है। लेकिन इसकी वजह से कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिसके चलते असोसिएशन अधिक सतर्क हो गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश को हिंदू राष्ट्र घोषित करो…’, वक्फ-सनातन बोर्ड को लेकर ये क्या बोल गए देवकीनंदन ठाकुर?

Advertisement

14 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

वहीं पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 31 दिसंबर की रात शहर की हर सड़क और चौराहे पर नाकाबंदी की जाएगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर की रात मुंबई में कुल 14 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी सड़क पर तैनात रहेंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो