whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharashtra Chunav 2024: मुंबादेवी से BJP के पूर्व विधायक ने की बगावत, शाइना एनसी की राह मुश्किल

Former BJP MLA Atul shah will contest Election: महाराष्ट्र चुाव में बीजेपी के लिए निर्दलीय परेशाी का सबसब ने सकते है। मुंबई की बोरीवली अैार मुंबा देवी सीट से गोपाल शेट्टी और बोरीवली सीट से अतुल शाह बीजेपी का चुनौती दे रहे हैं।
11:14 AM Oct 29, 2024 IST | Rakesh Choudhary
maharashtra chunav 2024  मुंबादेवी से bjp के पूर्व विधायक ने की बगावत  शाइना एनसी की राह मुश्किल
Former BJP MLA Atul shah will contest Election Maharashtra Chunav 2024

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में जो नेता टिकट की आस लगाकर बैठे थे, उन्हें जब टिकट नहीं मिला तो वे काफी नाराज हो गए। अब वे निर्दलीय ही मैदान में उतर रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी की मुश्किलें फिलहाल बढ़ गई हैं। मुंबई की बोरीवली सीट से गोपाल शेट्टी तो मुंबा देवी सीट से अतुल शाह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। अतुल शाह और गोपाल शेट्टी आज ही नामांकन करेंगे।

Advertisement

मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पर भाजपा नेता अतुल शाह ने कहा इसका कारण यह है कि यहां प्रतिनिधित्व है। मैं पिछले कई सालों से यह काम कर रहा हूं और वहां टिकट किसी और को दिया जाता है। यह कोई म्यूजिकल चेयर नहीं है, है न? यह चुनाव है। चुनाव में कौन वहां काम करता है, कौन जीत सकता है, इस पर नेतृत्व को विचार करना चाहिए था। अगर पार्टी के लिए काम करते हुए ऐसा होता है, तो थोड़ा दुख होता है, लेकिन नेतृत्व को यह भी पता होना चाहिए कि अगर यह उनकी गलती है, तो इसे बदलने का अभी भी समय है। हम पार्टी के वफादार हैं, हमसे भी गलतियां होती हैं, गलतियां नेतृत्व से भी हो सकती हैं। यही मेरी अपने नेतृत्व से अपील है कि अभी भी समय है। बता दें कि मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के टिकट पर भाजपा नेता शाइना एनसी चुनाव लड़ेंगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: नामांकन के बाद चाचा शरद पवार पर बरसे अजित, भावुक होकर बोले- मेरी गलती दोहरा रहे साहेब

Advertisement

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी सोमवार को शिवसेना शिंदे में शामिल हो गई। इस सीट बीजेपी के अतुल शाह चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन शाइना बीजेपी शिवसेना में शामिल हुईं इसके बाद शिंदे गुट ने उनको टिकट भी दे दिया। सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद उनको पार्टी में शामिल कराया।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: BJP की शाइना एनसी शिवसेना में शामिल, मुंबादेवी सीट से लड़ेंगी चुनाव

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो