इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने क्यों की मां-बाप की हत्या? नागपुर डबल मर्डर का इनसाइड सच रिवील
Nagpur Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक छात्र ने अपने ही माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। नए साल के पहले दिन दोहरे हत्याकांड से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। शहर के कपिल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने पुलिस और परिजनों को बताया कि पिता ने आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस को शक था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और मर्डर की बात कबूल कर ली। वारदात शहर के कपिल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते खासला इलाके की है।
आरोपी उत्कर्ष ढकोले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मृतकों की पहचान लीलाधर ढकोले और अरुणा ढकोले के तौर पर हुई है। लीलाधर खापरखेड़े इलाके में स्थित महाजेनको कंपनी में टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था। जबकि अरुणा विनोबा भावे नगर के एक प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी टीचर के तौर पर कार्यरत थी। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 6 साल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। लेकिन बार-बार फेल होने की वजह से माता-पिता उसको ताने देते थे। वे उसे पढ़ाई छोड़कर खेती करने की सलाह दे रहे थे। लेकिन वह किसी तरह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहता था।
यह भी पढ़ें:तहव्वुर राणा कौन? 7 भाषाओं का जानकार लश्कर आतंकी, मुंबई को दहलाने में था अहम रोल
उत्कर्ष ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे ड्रग्स की लत है। जिसकी वजह से वह फेल हो रहा था। वह लगातार अपने माता-पिता के तानों से परेशान हो चुका था। जिसके बाद गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। 26 दिसंबर को वह अपनी छोटी बहन सेजल को ड्रॉप करने कॉलेज गया था। वह वर्धा रोड स्थित कॉलेज से BAMS कर रही है।
Shocking Incident in #nagpur : Educated Engineer Murders Parents https://t.co/RGxX4pF96U pic.twitter.com/sZ7z5C9lHE
— Nagpur Today (@nagpurtoday1) January 1, 2025
पिता पर चाकू से किया हमला
इसके बाद दोपहर एक बजे घर लौटा। पहले उसने मां की गला घोंटकर हत्या की। पिता के घर लौटने का इंतजार किया। पिता घर लौटा तो चाकू से वार कर जान ले ली। इसके बाद घर को लॉक कर पिता का फोन और कार लेकर कोराडी स्थित चाचा के घर पहुंचा। यहां से बहन को फोन कर कहा कि माता-पिता कुछ दिन के लिए बेंगलुरु गए हैं। उन्होंने फोन बंद करने की बात कही है। इसके बाद बहन को चाचा के घर बुलाया। दोनों यहीं रहने लगे। आरोपी रोज बहन को कॉलेज ड्रॉप करने जाता था।
यह भी पढ़ें:जिंदगी की जंग हार गई चेतना, राजस्थान में 10 दिन बाद बाहर निकाली गई बच्ची की मौत
मंगलवार रात को वह दिखावा करने के लिए घर आया। पिता के फोन पर सुसाइड नोट टाइप कर आत्महत्या की बात लिखी। जिसमें लिखा था कि उनकी मौत के लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। पुलिस उनके बच्चों को तंग न करे। आरोपी ने इसका स्क्रीन शॉट भी सेव किया था। लेकिन पड़ोसियों ने दुर्गंध आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद उसका भेद खुल गया। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार आरोपी ने पिता पर कितने वार किए, उसे यह भी याद नहीं है?