पालघर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के छह डिब्बे, कई ट्रेनें प्रभावित; Helpline नंबर जारी
Maharashtra Train Derail News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे पालघर इलाके में एक मालगाड़ी डीरेल हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण कई ट्रेनों को बीच में रोका गया। कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया। हजारों लोगों को ट्रेनों का आवागमन ठप होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। मुंबई मेट्रो पॉलिटिन रीजन में हादसे के बाद पश्चिमी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के कारण गुजरात और मुंबई के बीच चलने वालीं ट्रेनों पर असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें:10 मजदूरों की मौत, खदान में लैंड स्लाइड; भारी बारिश के कारण मिजोरम में हुआ भीषण हादसा
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर के अनुसार हादसा शाम करीब 5.10 बजे हुआ है। ट्रेन पनवेल जा रही थी, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन में तार के बंडल थे। जो डीरेल होने के बाद ट्रैक पर गिर गए। इस लाइन पर यातायात सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया कि लगभग 5 बजकर 10 मिनट पर प्वाइंट नंबर 117/118 पर हादसे की जानकारी रेलवे को मिली थी। जिसके कारण कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
Massive derailment took place at PALGHAR UP LINE.
IT LITERALLY TOOK PLACE IN FRONT OF MY EYES.
The cargo train was going fine. Last few carriages started shaking and one fell on the left side and the train de-coupled. Last 5 carriages fell down along with guard coach.#palghar pic.twitter.com/aiyNDqOroA— Biswajeet Mahapatra (@20thwin_) May 28, 2024
पश्चिम रेलवे के अनुसार मालगाड़ी के 6 वैगन और एक बीवीजी के पटरी से उतरने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी। हादसे के कारण मुंबई-सूरत खंड की अपलाइन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। रेलवे के लोग इस लाइन को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बता दें कि इसी लाइन के ऊपर नंदुरबार, उधना, बांद्रा टर्मिनस और वलसाड जैसे स्टेशन आते हैं।
यहां करें कॉल
- वापी स्टेशन
0260 2462341 - उधना स्टेशन
022-67641801 - सूरत स्टेशन
0261-2401797
ये ट्रेनें हुईं शॉर्ट टर्मिनेट
- 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस बिलिमोरा में
- 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वापी में
- 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस वलदाद में
- 09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस उमरगांव रोड पर
- 09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस सचिन में
- 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भिलाड में
- 09180 सूरत-विरार एक्सप्रेस उधना में