'दलित होने की वजह से मारा गया', न्यायिक हिरासत में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों से मिले राहुल गांधी
Rahul Gandhi Maharashtra Visit : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में मरने वाले दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से भेंट की। महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा के मामले में उसे गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया था। इस मामले में राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठ बोला था। सोमनाथ की मौत नहीं हत्या की गई, क्योंकि वह संविधान की रक्षा करने वाला दलित था।
हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करने के बाद रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार और मारे-पीटे गए लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं। यह 100 प्रतिशत हिरासत में मौत है। उसकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को मैसेज देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला। इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था।
यह भी पढ़ें : Video : अचानक किसकी शादी में शरीक हुए राहुल गांधी? सब चौंक गए
#WATCH | Maharashtra | After visiting violence-hit Parbhani, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "I have met the family and those who have been killed and beaten up. They showed me the post-mortem report, videos, photographs. This is 100% a custodial death. He has been murdered and… pic.twitter.com/cVDYA0RgIM
— ANI (@ANI) December 23, 2024
मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं : राहुल गांधी
उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है। हम चाहते हैं कि इस मामले का तुरंत समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें सजा मिले। कोई राजनीति नहीं हो रही है। विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है, इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी जी को श्रद्धांजलि दी।
सोमनाथ सूर्यवंशी जी की परभणी हिंसा के दौरान पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।
बता दें कि 10 दिसंबर की शाम को बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास संविधान की रेप्लिका को क्षतिग्रस्त किए जाने के… pic.twitter.com/dGF23omUOs
— Congress (@INCIndia) December 23, 2024
यह भी पढ़ें : संसद में धक्कामुक्की: कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे का वीडियो शेयर कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि दी। सोमनाथ सूर्यवंशी की परभणी हिंसा के दौरान पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। आपको बता दें कि 10 दिसंबर की शाम को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की रेप्लिका को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।