पुणे में भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार पलटने से 2 ट्रेनी पायलटों की मौत, 2 गंभीर
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में तेज रफ्तार कार पलटने से दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई। दो पायलटों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा बारामती भिगवान रोड पर जैनिकवाड़ी गांव के पास हुआ। हादसे के समय सभी पायलट शराब के नशे में थे। हादसे की सूचना के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार अलसुबह 3 बजे हुआ। नशे की हालत में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे तेज रफ्तार कार पलट गई। मामले की जांच की जा रही है। सभी ट्रेनी पायलट बारामती स्थित रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे थे। बताया जा रहा है कि चारों ने अकादमी में मौजूद अपने कमरे में पार्टी की थी।
यह भी पढ़ें- SpiceJet के 2 विमानों की इमरजेंसी लैडिंग, पायलटों की सूझबूझ से बचीं 200 यात्रियों की जान
इसके बाद अपनी एसयूवी से घूमने निकले थे। लेकिन भिगवान रोड पर अचानक मोड़ आने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार पहले एक पेड़ से टकराई और इसके बाद पलटी खा गई। जिसकी वजह से 21 वर्षीय तक्षु शर्मा और 21 वर्षीय आदित्य कनासे की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ड्राइव कर रहे कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Pune, Maharashtra | 2 trainee pilots were killed and two others were injured in an accident on Baramati Bhigwan Road near Jainikwadi village. They are trainee pilots of a private aviation academy in Baramati. Prima facie information suggests that all four were drunk and the… pic.twitter.com/z9Z6zrngj3
— ANI (@ANI) December 9, 2024
पहले भी हो चुके हैं हादसे
बारामती संभाग के पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन राठौड़ ने बताया कि हादसे में एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। अक्टूबर में भी पुणे में बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 3 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में दो पायलट और एक इंजीनियर था। हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स से उड़ान भरी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर हेलीकॉप्टर में लगी आग बुझाई थी। पहले भी पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 4 लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट