whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुणे में डंपर ने 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत; मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल

Road Accident in Pune: फुटपाथ पर लोग सो रहे थे, जिन्हें एक डंपर कुचलते हुए निकल गया। हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
07:50 AM Dec 23, 2024 IST | Khushbu Goyal
पुणे में डंपर ने 9 लोगों को कुचला  3 की मौके पर मौत  मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया डंपर।

Maharashtra Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे में बीत रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप ये घायल हुए हैं। मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसा पुणे के वाघोली शहर के केसनंद फाटा इलाके में रात करीब 12.30 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा हैकि डंपर चालक नशे में धुत था। घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:हैवान बाप! एक साल के बेटे का सिर काटा; जानें अमेरिका के शख्स ने पत्नी और सास पर हमला क्यों किया?

फुटपाथ पर सो रहे थे 12 लोग

हादसे में घायल हुए सभी लोग मजदूर हैं। वह रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे। फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे, बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे। इस दौरान भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए, जिन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘मैंने 2.5 करोड़ का गबन नहीं किया’; लिख ट्रेन के आगे कूदा बुलंदशहर का उप-डाकपाल, पटरी पर मिली लाश

Advertisement

घायलों की हालत खतरे से बाहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा पुलिस थाने के सामने हुआ। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों की हालत अभी खतरे से बाहर है। आरोपी ड्राइवर का मेडिकल करा लिया गया है, ताकि पता चले की वारदात के वक्त वह नशे में था या नहीं? हादसे में मरने वालों की पहचान 22 साल के विशाल पुत्र विनोद पवार वय, एक साल की वैभवी पुत्री रितेश पवार वय और 2 साल के वैभव पुत्र रितेश पवार वय के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:‘अर्थी सज गई, दुल्हन बनना था, मेंहदी सजानी थी’! मोहाली हादसे में मारी गई लड़की के मंगेतर की आपबीती

घायलों के नाम

1. जानकी दिनेश पवार (21)
2. रिनिशा विनोद पवार (18)
3. रोशन शशादू भोसले (9)
4. नगेश निवृत्ती पवार (27)
5. दर्शन संजय वैराळ (18)
6. आलिशा विनोद पवार (47)

यह भी पढ़ें:क्रिसमस का जश्न मातम में बदला, चर्च में मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत; Nigeria में कैसे हुआ हादसा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो