मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, सावरकर से जुड़ा है मामला
Rahul Gandhi Bail : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि के एक केस में बड़ी राहत मिली। इस मामले में पुणे की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। वीडी सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
जानें क्या है पूरा मामला?
वीडी सावरकर के पोते ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की विशेष एमपी एमएलए अदालत में मानहानि की याचिका दायर की है। आरोप है कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में वीडी सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सावरकर के हिंदुत्व पर सवाल उठाए थे।
यह भी पढ़ें : ‘दलित होने की वजह से मारा गया’, न्यायिक हिरासत में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों से मिले राहुल गांधी
25000 रुपये के निजी मुचलके पर मिली जमानत
विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए 25000 रुपये के निजी मुचलके पर राहुल गांधी को जमानत दे दी। साथ ही अदालत ने कहा कि जबतक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चलेगी, तबतक वे सावरकर को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे। अब 18 फरवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी की मनुवादी सोच के कारण हो रहीं ऐसी घटनाएं’, देवास-बालासोर मामलों पर क्या बोले राहुल गांधी?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हुए पेश
आपको बता दें कि राहुल गांधी के वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। इसी क्रम में राहुल गांधी पुणे की अदालत में फिजिकल नहीं, बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।