'रिजर्व बैंक को बम से उड़ा देंगे'; गर्वनर को मिला रूसी भाषा में लिखा ईमेल
RBI Mumbai Bomb Blast Threat: दिल्ली के बाद मुंबई में भी आज दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। दिल्ली के स्कूलों के बाद मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिस को बम धमाके में उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ईमेल बैंक के गवर्नर को मिला, जो उनकी मेल आईडी पर ही भेजा गया। यह ईमेल रूसी भाषा में लिखा है, जिसकी जानकारी मिलते ही गवर्नर ने सिक्योरिटी को अलर्ट किया।
मुंबई पुलिस को ईमेल मिलने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आई और दल बल के साथ बैंक के ऑफिस पहुंची। बैंक में फायर ब्रिगेड, NDRF, बम और डॉग स्कवाड के साथ सर्च ऑपरेशन जारी है। बैंक परिसर का कोना-कोना खंगाला जा रहा है। बैंक स्टाफ के सामान की चैकिंग भी की जा रही है। MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली के 16 स्कूलों में भी फैली दहशत
बता दें कि आज ही दिल्ली के करीब 16 स्कूलों को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई। आज सुबह स्कूलों को ईमेल मिले, जिनमें धमकी दी गई कि आज और कल स्कूलों को बम धमाके से कभी भी उड़ाया जा सकता है। आज जिन स्कूलों को धमकी दी गई, उनमें DPS, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने बम और डॉग स्कवाड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिली। धमकी मिलते ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी।
गत 8 दिसंबर को भी दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। उस समय भी आज जैसी दहशत स्कूलों में फैली थी और दिल्ली पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई थी। ईमेल में जहां स्कूलों को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी, वहीं 30 हजार अमेरिकी डॉलर भी मांगे गए थे। बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी।