Maharashtra Chunav 2024: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, मुंबई के पूर्व सांसद करेंगे नामांकन
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले मुंबई बीजेपी में बड़ी बगावत हुई है। पूर्व सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी आज बोरीवली सीट से नामांकन करेंगे। इससे पहले हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गोपाल शेट्टी का टिकट काट दिया था। पार्टी ने मुंबई नाॅर्थ से उनकी जगह पीयुष गोयल को टिकट दिया था। उन्होंने जब इस सीट से जीत दर्ज की, तो उन्हें केंद्र में एक बार फिर मंत्री बनाया गया।
बता दें कि बीजेपी ने संजय उपाध्याय को बोरीवली विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इससे गोपाल शेट्टी बेहद नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मैं बहुत क्लियर करना चाहता हूं, मुझे टिकट नहीं मिला इसकी लड़ाई नहीं है। मैंने टिकट मांगा ही नहीं है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही मेरा नाम सुझाया था।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: महायुति-MVA ने कितनी सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार? आज नामांकन का आखिरी दिन
50 साल तक कोई नहीं लड़ेगा- गोपाल शेट्टी
शेट्टी ने आगे कहा कि पार्टी आलाकमान के बीच मेरे नाम की चर्चा हुई, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट नहीं मिला, ये भी मुद्दा नहीं है। बोरीवली से किसी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए था। बोरीवली के कार्यकर्ताओं और लोगों ने मुझसे कहा कि हमने 35 साल तक आपका साथ दिया, आपको इस बार हमारा साथ देना चाहिए। अगर आप जैसा व्यक्ति लड़ाई नहीं लड़ेगा तो आने वाले 50 साल तक कोई नहीं लड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election : बीजेपी ने सहयोगी दलों को दीं इतनी सीटें, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?