'देवेंद्र फडणवीस के कुत्ते हैं...', शरद पवार पर ऐसा क्या बोले सदाभाऊ कि बिफरे संजय राउत
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जैसे-जैसे वोटिंग की डेट नजदीक आ रही है, प्रचार-प्रचार भी तेज हो रहा है। आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को महायुति नेता और एमएलसी सदाभाऊ खोत ने शरद पवार को लेकर बयान दिया, इसके बाद अजित पवार से लेकर संजय राउत ने सभी ने उनके बयान की आलोचना की। अजित पवार ने कहा कि एनसीपी भविष्य में इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
वहीं इस मामले में आज संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी ने जो जहर फैलाया है उसकी अगुवाई देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में संस्कार और सुसंस्कृत सबसे बड़ा संस्कार हैं। जब से देवेंद्र और मोदी जी के हाथ में राजनीति आई है, तब से ये लोग अपने साथ ऐसे लोगों को लेकर राजनीति कर रहे हैं। मोदी जी भी कभी-कभी शरद पवार को अपना गुरु मानते हैं जिनको मोदी सरकार ने पदम् विभूषण दिया, वे भी उनका आदर करते हैं।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव से पहले EC पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, संविधान को लेकर कही बड़ी बात
देवेंद्र फडणवीस को लेकर क्या बोले?
संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के जो कुत्ते हैं, इस गंदगी से भौंकते हैं। पवार साहब एक ऐसे नेता हैं जो बीमार चल रहे हैं फिर भी महाराष्ट्र की राजनीति में सीना तानकर खड़े हैं। हमें अभिमान है कि पवार साहब हमारे नेता है। संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता देवेंद्र फडणवीस से नफरत करती है। पहले कोई गोपीचंद था, जो इस प्रकार की भाषा बोलता था, उसको भी फडणवीस ही लाया था। अब यह कोई सदाभाऊ खोट है, उसकी औकात क्या है? उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की राजनीति को गटर बना दिया है।
अपने शब्द वापस लेता हूं
वहीं उधर मामले को बढ़ता देख सदाभाऊ खोत ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा है गावं ग्रामीण की भाषा है, मेरे बयान और शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया है। मेरे बयान से अगर किसी का दिल दुखा है तो मैं खेद प्रकट करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।
ये भी पढ़ेंः महिलाओं को मुफ्त यात्रा, हर महीने 3 हजार रुपये; महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जनता को दी ये 5 गारंटी