whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार के पोते को बड़ा झटका, ED ने की बड़ी कार्रवाई

Rohit Pawar ED Raid : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 का महासमर शुरू होने वाला है। इससे पहले शरद पवार के पोते रोहित पवार को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रोहित पवार की कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने 50 करोड़ 20 लाख की संपत्ति जब्त की।
06:06 PM Mar 08, 2024 IST | Deepak Pandey
लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार के पोते को बड़ा झटका  ed ने की बड़ी कार्रवाई
शरद पवार के पोते रोहित पवार को लगा बड़ा झटका।

Rohit Pawar ED Raid : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बारामती एग्रो कंपनी की संपत्ति जब्त की है, जिसके मालिक रोहित पवार हैं। चुनाव से पहले ईडी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Advertisement

शिखर बैंक घोटाला मामले में ईडी लगातार छापेमारी और जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में जांच एजेंसी मुंबई में रोहित पवार से भी पूछताछ कर चुकी है। रोहित पवार की कंपनी बरामाती एग्रो ने जिस कन्नड़ शुगर फैक्ट्री को खरीदा था, उसे ईडी ने शुक्रवार को जब्त कर लिया। इस फैक्ट्री की वर्तमान कीमत 50 करोड़ 20 लाख मानी जा रही है, जोकि 161 एकड़ जमीन पर फैली हुई है।

यह भी पढे़ं : शरद पवार ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को क्यों बुलाया? सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज

Advertisement

Advertisement

जानें क्या है शिखर बैंक घोटाला मामला

शिखर बैंक के साथ 2 हजार 61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। करीब 15 साल पहले शिखर बैंक ने 23 सहकारी शुगर मिलों को लोन दिया और जब ये मिलें घाटे में चली गईं तब कुछ नेताओं ने इन फैक्ट्रियों को खरीद लिया। इसके बाद भी फिर शिखर बैंक की ओर से शुगर मिलों को लोन दिया गया। उस वक्त इस बैंक के निदेशक बोर्ड में अजित पवार थे। इसी मामले में रोहित पवार की कंपनी बरामाती एग्रो ने कन्नड़ सहकारी चीनी फैक्ट्री खरीदी थी।

यह भी पढे़ं : ‘बाघ की खाल पहनने से बिल्ली…’, महाराष्ट्र के मंत्री ने उद्धव-शरद को दी बड़ी चुनौती

कौन हैं रोहित पवार

रोहित पवार शरद पवार के काफी खास माने जाते हैं। अजित पवार के अलग होने के बाद वे शरद पवार के साथ खड़े रहे। शरद के बड़े भाई अप्पा साहेब के पोते रोहित पवार हैं। वे साल 2017 में बारामती से जिला परिषद का चुनाव जीते और फिर उन्होंने 2019 में कर्जत जामखेड से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने फडणवीस सरकार के मंत्री राम शिंदे को पराजित किया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो