whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिवसेना UBT का बड़ा एक्शन, उद्धव ठाकरे ने इन 5 बागियों को किया सस्पेंड

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे ने अपने पांच बागियों को सस्पेंड कर दिया है। राज्य में नाम वापसी की तारीख 4 नवंबर थी। राज्य में कई सीटों पर अघाड़ी और महायुती के बागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
11:52 AM Nov 05, 2024 IST | Nandlal Sharma
शिवसेना ubt का बड़ा एक्शन  उद्धव ठाकरे ने इन 5 बागियों को किया सस्पेंड
शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे | फाइल फोटो

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद उद्धव ठाकरे ने बड़ा एक्शन लिया है। शिवसेना यूबीटी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने वाले पांच बागियों रूपेश म्हात्रे, विश्वास चांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे को उद्धव ठाकरे ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में नाम वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर थी। इसके बाद ही उद्धव ठाकरे ने यह फैसला लिया है।

Advertisement

बता दें कि 4 नवंबर को महा विकास अघाड़ी की ओर से कुल 16 बागियों ने नामांकन वापस लिया था। इसमें कांग्रेस के 11 और एनसीपी शरद पवार की पार्टी के 5 बागी शामिल हैं। हालांकि अभी भी कांग्रेस की अगुवाई वाले महा विका अघाड़ी के 8 बागी चुनावी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ खेला! कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर क्यों रोने लगे नेता

Advertisement

दूसरी ओर बीजेपी की अगुवाई वाले महायुती गठबन्धन ने बागियों ने भी नाम वापस लिया है। महायुती की तरफ से कुल 25 बागियों ने नाम वापस लिया। इनमें बीजेपी के 11, शिंदे सेना के 8 और एनसीपी अजीत पवार के 6 बागियों ने नाम वापस लिया। हालांकि अभी भी महायुती के 9 बागी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें बीजेपी के 5, शिंदे गुट के तीन और अजीत पवार की पार्टी के 1 बागी मैदान में है।

Advertisement

हालांकि दोनों गठबंधन की प्रमुख पार्टियों को छोड़कर छोटी-छोटी मित्र पार्टियों को जोड़ेंगे तो बागियों की संख्या काफी बढ़ जाएगी।

महायुती के बागी या मैत्रीपूर्ण लड़ाई वाले कैंडिडेट

महाराष्ट्री की शिरडी सीट पर बीजेपी के राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ बीजेपी के बागी राजेंद्र पीपाड़ा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कल्याण पूर्व, बीजेपी की सुलभा गायकवाड़ के खिलाफ शिवसेना शिंदे के बागी महेश गायकवाड़ मैदान में हैं।

ये भी पढ़ेंः शिंदे या फडणवीस; महाराष्ट्र में चुनाव बाद कौन बनेगा सीएम? उप मुख्यमंत्री ने कह दी बड़ी बात

नांदगांव में शिंदे सेना के सुहास कांदे के खिलाफ एनसीपी अजीत के बागी समीर भुजबल चुनाव लड़ रहे हैं। मीरा भयंदर सीट से बीजेपी के नरेंद्र मेहता के खिलाफ बीजेपी के बागी गीता जैन चुनाव लड़ रही हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर एनसीपी अजीत के नवाब मलिक के साथ शिंदे सेना के सुरेश पाटिल फ्रेंडली फाइट में खड़े हैं।

आष्टी सीट पर एनसीपी अजीत के बाला साहेब आजबे के साथ फ्रेंडली फाइट में बीजेपी के बागी भीमराव धोंडे चुनाव लड़ रहे हैं। मोर्शी में एनसीपी अजीत के देवेंद्र भुयार के खिलाफ बीजेपी के बागी उमेश यावलकर खड़े हैं। वहीं देवलाली में एनसीपी अजीत के सरोज अहीरे के खिलाफ शिंदे सेना के बागी राजश्री अहिरवार खड़ी हैं। सिंदखेड राजा में शिंदे सेना के शशिकांत खेडेकर के खिलाफ एनसीपी अजित के बागी मनोज कायंदे चुनाव लड़ रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो