स्कार्फ बांधे महिला को बुजुर्ग ने नहीं दिया खाना, बहस के बाद भगाया, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Tata Hospital Muslim Woman Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने टाटा अस्पताल के बाहर स्कार्फ बांधे महिला को खाना देने से इनकार कर दिया। ये महिला यहां बंटने वाले निशुल्क भोजन के लिए लाइन में लगी थी, लेकिन बुजुर्ग ने ये कहते हुए खाना देने से इनकार कर दिया कि वह जब तक 'जय श्री राम' नहीं बोलेगी, तब तक उसे खाना नहीं मिलेगा।
महिला का आरोप है कि बुजुर्ग ने उससे बदतमीजी की। हालांकि वीडियो में महिला ये कहते हुए भी नजर आ रही है कि वह किसी के बाप की जमीन पर नहीं खड़ी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। जबकि पुलिस ने भी एक्शन ले लिया है।
पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ केस किया दर्ज
दरअसल, पुलिस ने खाना बांटने वाले बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ये एक्शन वीडियो वायरल होने और एक राहगीर की शिकायत के बाद लिया है। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की पहचान कर ली गई है। हालांकि अब तक उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: Video: महाराष्ट्र में बागी किसका बिगाड़ेंगे खेल? NDA और MVA में हर नेता टेंशन में
इमरान प्रतापगढ़ी बोले- कौन लोग हैं जो नफरत में डूबे हैं?
इस मामले में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का एक पोस्ट भी सामने आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- हमारे पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने कहा था कि यदि आपका पड़ोसी भूखा है तो आप पर खाना हराम है। वो पड़ोसी चाहे कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो। ये कौन लोग हैं जो नफरत में डूबे हैं और किसी भूखे को खाना खिलाने के नाम पर धार्मिक नारे लगवाना चाहते हैं, क्या एैसे कामों से इन्हें पुण्य मिलेगा? समाज को एैसी मानसिकता का सार्वजनिक बहिष्कार करना चाहिए।
एक और वीडियो आया सामने
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक लोकल जर्नलिस्ट ने रिकॉर्ड किया है। इस मामले के दो वीडियो सामने आए हैं। जिसमें बुजुर्ग की जर्नलिस्ट से भी बहस होती नजर आ रही है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला कहता है कि क्या आप 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर खाना नहीं दोगे, ये गलत बात है। इस पर बुजुर्ग कहते हैं- वह बदमाश महिला है। ज्यादा होशियारी मत करो।
ये भी पढ़ें: उलझ गया अघाड़ी का गणित! कांग्रेस, उद्धव और शरद पवार में 9 सीटों पर फ्रेंडली फाइट? सपा ने मिली सिर्फ 2 सीटें