JEE कोचिंग के नाम पर 3 करोड़ की ठगी, महाराष्ट्र के इस जिले में 80 छात्रों को लगाया चूना
Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के नाम पर 3 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। 80 छात्रों ने पुलिस को शिकायत देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कुछ और लोग भी सामने आ सकते हैं। पुलिस ने एक कोचिंग संस्थान के 8 अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक (API) संदीप चव्हाण ने बताया कि सोमवार को मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में बहन की हत्या; दूसरी जाति के युवक से था अफेयर, भाई ने 200 फीट गहरी खाई में फेंका
छात्रों ने शिकायत में आरोप लगाया है कि जनवरी से लेकर अब तक एक कोचिंग संस्थान ने उनसे फीस के तौर पर 3.20 करोड़ की वसूली की है। इस संस्थान की कई शहरों में शाखाएं हैं। फीस वसूलने के बाद आरोपी अपने दफ्तर और कोचिंग कक्षाएं बंद कर फरार हो गए। उन लोगों को जेईई कोचिंग के नाम पर बुलाया गया था। जिसके बाद फीस भरने के लिए विभिन्न बैंकों के खाते दिए गए थे। उन लोगों ने फीस खातों में ट्रांसफर कर दी।
फीस वापस मांगने पर दी धमकी
इसके बाद कोचिंग के लिए गए, तब आरोपी नहीं मिले। जब उन लोगों से संपर्क किया तो आरोपी धमकी देने लगे। फीस वापस करने से भी इनकार कर दिया। जिसके बाद उन लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस के मुताबिक 80 लोगों ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। अभी और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस कोचिंग संस्थान पर आरोप लगे हैं, उसकी कई शाखाएं ठाणे, मुंबई और दिल्ली में हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली का दरिंदा पति! हत्या करके बेड बॉक्स में ठूंसी पत्नी की लाश, बताया क्यों अंजाम दी वारदात?
यूपी के प्रयागराज में भी कुछ महीने पहले ऐसा ही मामला सामने आया था। जेईई कोचिंग के नाम पर 74 विद्यार्थियों ने एक कोचिंग संस्थान के खिलाफ 2 करोड़ की ठगी करने के आरोप लगाए थे। आरोप था कि छात्र-छात्राओं से फीस ले ली गई, लेकिन कोचिंग के समय कक्षाएं नहीं लगाई गईं। पीड़ितों ने जवाबतलबी की तो उनको धमकाया गया। पुलिस ने जून 2024 में इस संबंध में कोचिंग संस्थान के एमडी समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप था कि हर विद्यार्थी से औसतन ढाई से 3 लाख रुपये फीस वसूली गई थी। रकम कैश और चेक के जरिए ली गई थी।