whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

उद्धव के काफिले पर फेंके गोबर-नारियल, एक दिन पहले राज की कार पर हमला, हिरासत में 20 लोग, देखें Video

Uddhav Thackeray Convoy Attack : राज ठाकरे के समर्थकों ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर और नारियल से हमला किया। उन्होंने एक दिन पहले राज ठाकरे की कार पर हुए हमले का बदला ले लिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
10:56 PM Aug 10, 2024 IST | Deepak Pandey
उद्धव के काफिले पर फेंके गोबर नारियल  एक दिन पहले राज की कार पर हमला  हिरासत में 20 लोग  देखें video
उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला।

Uddhav Thackeray Convoy Attack : महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले शिवसेना (UBT) और मनसे के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के पार्टी चीफ के काफिफे और उनकी कार पर हमला बोला। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में ठाणे पुलिस ने मामला दर्ज कर 20 लोगों को हिरासत में ले लिया। आइए जानते हैं कि क्या पूरा मामला?

मनसे के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला किया। राज ठाकरे के समर्थकों ने उनके काफिले पर नारियल और गोबर फेंके। इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर जा रहे उद्धव ठाकरे के काफिले पर कुछ फेंकते हुए दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘इन लोगों को जमीन में गाड़ देंगे’…बीजेपी नेता के खिलाफ ये क्या बोल गए उद्धव ठाकरे?

मनसे ने हमले की जिम्मेदारी ली

एक दिन पहले कुछ लोगों ने बीड में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे की कार पर हमला किया था। उनकी गाड़ी पर सुपारी फेंका गया था। इसी बदला लेने के लिए मनसे के समर्थकों ने यह हमला किया। इसे लेकर मनसे ने कहा कि मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर नारियल और गोबर फेंका। यह 9 अगस्त की घटना का जवाब है, जिसमें राज ठाकरे की कार पर सुपारी से हमला किया गया था।

यह भी पढ़ें : Uddhav Thackeray को चुनाव आयोग ने दी गुड न्यूज, पार्टी को विधानसभा चुनाव में चंदा लेने की परमिशन

मुंबई पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

ठाणे पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और औपचारिक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसे लेकर नेता चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो