whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 5 नेताओं को निकाला, वोटिंग से पहले बागियों पर एक्शन

Maharashtra Chunav 2024: उद्धव ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के 5 पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ठाकरे ने यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की है।
10:47 AM Nov 06, 2024 IST | Rakesh Choudhary
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 5 नेताओं को निकाला  वोटिंग से पहले बागियों पर एक्शन
Uddhav Thackeray

Uddhav Thackeray Expel Five Party Official: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के 5 पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 5 पदाधिकारियों को निकाल दिया है। जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, संजय अवारी, प्रसाद ठाकरे और चंद्रकांत घुघल शामिल हैं।

Advertisement

रूपेश म्हात्रे पूर्व विधायक हैं उन्होंने भिवंडी ईस्ट सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि आखिरी दिन नाम वापस लेने के बावजूद पार्टी की यह कार्रवाई उनकी समझ से परे हैं। म्हात्रे ने कहा कि पार्टी ने मुझे हटने के लिए कहा और मैंने निर्देशों का पालन किया, फिर भी मुझे बर्खास्त कर दिया गया। यह वफादार बने रहने और बुरे दिनों में पार्टी का साथ देने का नतीजा है। एमवीए के सीट शेयरिंग फाॅर्मूले के अनुसार यह सीट सपा के खाते में गई। इस सीट से सपा के रईस शेख विपक्षी गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ेंः झारखंड में BJP ने 30 बागियों को निकाला, पहले चरण की वोटिंग से पार्टी का बड़ा एक्शन

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने की चुनाव अभियान की शुरुआत

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार 5 नवंबर को कोल्हापुर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस चुनाव को राज्य से प्रेम करने वालों और धोखा देने वालों के बीच की लड़ाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश से प्रेम करते हैं वे एमवीए से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में होने वाले विभाजन का जिक्र किया।

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि जो बीजेपी की मदद कर रहे हैं वे प्रदेश के दुश्मन हैं। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में BJP ने 40 बागियों को निकाला, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का बड़ा एक्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो