उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 5 नेताओं को निकाला, वोटिंग से पहले बागियों पर एक्शन
Uddhav Thackeray Expel Five Party Official: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के 5 पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 5 पदाधिकारियों को निकाल दिया है। जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, संजय अवारी, प्रसाद ठाकरे और चंद्रकांत घुघल शामिल हैं।
रूपेश म्हात्रे पूर्व विधायक हैं उन्होंने भिवंडी ईस्ट सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि आखिरी दिन नाम वापस लेने के बावजूद पार्टी की यह कार्रवाई उनकी समझ से परे हैं। म्हात्रे ने कहा कि पार्टी ने मुझे हटने के लिए कहा और मैंने निर्देशों का पालन किया, फिर भी मुझे बर्खास्त कर दिया गया। यह वफादार बने रहने और बुरे दिनों में पार्टी का साथ देने का नतीजा है। एमवीए के सीट शेयरिंग फाॅर्मूले के अनुसार यह सीट सपा के खाते में गई। इस सीट से सपा के रईस शेख विपक्षी गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ेंः झारखंड में BJP ने 30 बागियों को निकाला, पहले चरण की वोटिंग से पार्टी का बड़ा एक्शन
उद्धव ठाकरे ने की चुनाव अभियान की शुरुआत
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार 5 नवंबर को कोल्हापुर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस चुनाव को राज्य से प्रेम करने वालों और धोखा देने वालों के बीच की लड़ाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश से प्रेम करते हैं वे एमवीए से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में होने वाले विभाजन का जिक्र किया।
उद्धव ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि जो बीजेपी की मदद कर रहे हैं वे प्रदेश के दुश्मन हैं। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में BJP ने 40 बागियों को निकाला, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का बड़ा एक्शन