whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांसद संजय राउत के 'चोर मंडली' वाले बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा, अध्यक्ष नार्वेकर ने मांगी जांच रिपोर्ट

08:06 PM Mar 01, 2023 IST | Bhola Sharma
सांसद संजय राउत के  चोर मंडली  वाले बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा  अध्यक्ष नार्वेकर ने मांगी जांच रिपोर्ट
संजय राउत के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के चोर मंडली (चोरों का गिरोह) वाले बयान पर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की मांग को लेकर शिवसेना और भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। नतीजा तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर एक बजे दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

Advertisement

सदन की गरिमा पर राउत ने किया हमला

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सदन को ‘चोर मंडल’ कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह विधायिका का अपमान है। उन्होंने आग्रह किया कि यह किसी एक पार्टी या सदस्य का मामला नहीं है, बल्कि सदन और निर्वाचित प्रतिनिधियों की गरिमा पर हमला है।

वहीं भाजपा विधायक अतुल भातकलकर ने राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया और संविधान पर एक कलंक बताया।

Advertisement

और पढ़िएMP Budget 2023: शिवराज सरकार ने पेश किया 3 लाख 15 हजार करोड़ का बजट, जानिए क्या रहा खास

Advertisement

अध्यक्ष ने कहा- हम जांचकर 8 मार्च को फैसला देंगे

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में राउत के बयानों की पूरी तरह से जांच करेंगे और 8 मार्च को इस मामले में फैसला लेंगे। इसके बाद उन्होंने सदन को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

राउत ने दी सफाई, बोले- गलत अर्थ निकाला गया

संजय राउत ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में किसी भी जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

दरअसल, संजय राउत कोल्हापुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधायिका में नकली शिवसेना है, यह चोर मंडल यानी चोरों का गिरोह है।

क्यों है शिंदे-ठाकरे गुट में विवाद?

दरअसल, चुनाव आयोग ने पिछले महीने शिंदे गुट को ‘असली’ गुट के रूप में मान्यता दी थी। साथ ही ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-तीर’ का निशान भी दे दिया था। इसके बाद से उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच एक युद्ध की स्थिति है। चुनाव चिन्ह और पार्टी के नाम को लेकर उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिस पर फैसला आना बाकी है।

यह भी पढ़ें: स्टालिन के 70वें बर्थडे पर फारूक अब्दुल्ला ने पीएम कैंडिडेट का किया ऐलान, जानें कौन है वो खास शख्स

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो