Mumbai: भरभराकर टूटी पानी की टंकी, 1 बच्ची की मौत और 3 घायल
Water Tank Burst in mumbai: मुंबई में सीमेंट से बनी पानी की टंकी बुधवार शाम अचानक भरभराकर टूट गई। इस हादसे में टंकी के पास खड़ी नाबालिग लड़की की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई। घटनास्थल के आसपास पानी फैल गया। लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े, किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर मौके पर बचाव दल पहुंचा था। सभी घायलों को समीप के फौजिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां खुशी खातून (9) की मौत हो गई। वहीं, गुलाम रसूल (32), मिराज खातून (9) और नजरानबीबी (33) अभी घायल हैं। मामला दर्ज कर हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है।
Mumbai Schoker: Minor Girl Dies, 3 Injured After Being Crushed by Water Tank Burst in Nagpadahttps://t.co/pDggivx7wF #Mumbai #Nagpada
— LatestLY (@latestly) December 25, 2024
पानी का प्रेशर नहीं झेल सकी टंकी
पुलिस घायलों का बयान ले रही है, अभी तक की प्राथमिक जांच में ये सामने आया है कि टंकी जर्जर हालत में पुरानी थी, वह इतनी कमजोर थी कि वह पानी का प्रेशर नहीं झेल सकी। पानी का प्रेशर ज्यादा था, जिससे अचानक वह टूटकर गिर पड़ी। हादसे से टंकी के मलबे के नीचे खुशी समेत अन्य लाेग दब गए और बुरी तरह घायल हो गए।
अधिक खून बहने से हुई मौत, घायलों की हालत स्थिर
डॉक्टरों के अनुसार घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर है। खुशी का अधिक खून बह गया था, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस के अनुसार मुंबई के नागपाड़ा इलाके में बीएमसी स्टाफ कॉलोनी में ये हादसा हुआ है। बृहन्मुंबई नगर निगम के आश्रय योजना प्रकोष्ठ ने एसडब्लूएम स्टाफ क्वार्टर के निर्माण के लिए अस्थायी टंकी लगाई थी, जो अचानक टूटकर गिर गई।
ये भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं’, कांग्रेस की आपत्तियों पर EC का जवाब, 6 सीटों पर कही ये बात