whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या होता है ऑसिफिकेशन टेस्ट? बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों का होगा ये टेस्ट, रिपोर्ट से इस बात का लगता है पता

What is ossification test: मामले में पकड़ा गया धर्मराज कश्यप अपनी उम्र 17 साल बता रहा है लेकिन आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 21 साल है।
04:14 PM Oct 13, 2024 IST | Amit Kasana
क्या होता है ऑसिफिकेशन टेस्ट  बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों का होगा ये टेस्ट  रिपोर्ट से इस बात का लगता है पता
बाबा सिद्दीकी के हत्यारे

What is ossification test: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक पुलिस ने धर्मराज और गुरमैल को गिरफ्तार किया है। दोनों का पुलिस ossification test करवाने पर विचार कर रही है। परमिशन मिलने के दोनों का ये टेस्ट होगा। दरअसल, इस टेस्ट से दोनों की उम्र की पुष्टि होगी। जिससे कोर्ट में उन पर शिकंजा कसने में आसानी होगी।

Advertisement

क्या होता है ऑसिफिकेशन टेस्ट?

बता दें ऑसिफिकेशन टेस्ट को बोन टेस्ट भी कहते हैं। इस टेस्ट में शख्स की हड्डियों की जांच की जाती है। टेस्ट में हड्डियों के एक्स-रे, उनकी बनावट, ताकत, और अन्य जांच से शख्स की उम्र का पता लगाया जाता है। डॉक्टर इस टेस्ट को एपिफिसियल फ्यूजन टेस्ट भी कहते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: किसी ने 11 साल पहले घर छोड़ा, कोई होली के बाद गांव नहीं लौटा… बाबा सिद्दीकी के शूटर्स के परिवार ने किए बड़े खुलासे

Advertisement

एक आरोपी खुद को बता रहा नाबालिग 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में पकड़ा गया धर्मराज कश्यप अपनी उम्र 17 साल बता रहा है लेकिन आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 21 साल है। ऐसा करके वह खुद को माइनर बताने की कोशिश कर रहा है, जिससे वह केस में आसानी से जेल से बाहर आ सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस दोनों की रिमांड चाहती है, जिससे उनसे इस केस में और जानकारी जुटाई जा सके।

तथ्यों की पुष्टि कर रही पुलिस 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस के सामने अभी कई सवाल हैं, मसलन ऐसी क्या वजह रही जो सीधे तौर पर बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का कारण है। पुलिस को आशंका है कि हत्यारे बाबा सिद्दीकी के कुछ और करीबियों के पीछे भी हो सकते हैं। वहीं, रविवार दोपहर को मुंबई पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी केस की जांच प्रारंभिक स्तर पर है, जिसके चलते हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई, शुभम लोंकर के शामिल होन, शुभम के फेसबुक समेत अन्य सभी एंगलों की पुष्टि की जा रही है।

ये भी पढ़ें: कौन है शुभम लोंकर? बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिससे पूछताछ करने पुणे जा रही पुलिस, इस मामले में हो चुका है गिरफतार

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो