महाराष्ट्र में कब खत्म होगा CM Face का सस्पेंस? BJP ने ठुकराया बिहार फॉर्मूला
Maharashtra CM Face Suspense: महाराष्ट्र चुनाव 2024 के नतीजों के 4 दिन बाद भी सीएम पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र में शीर्ष पद कौन लेगा? देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे। इस पर महायुति गठबंधन के बीच बातचीत जारी है। इस बीच बीजेपी ने संकेत दिया है कि राज्य में सीएम पद के लिए बिहार फॉर्मूला दोहराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दे दिया। हालांकि नए सीएम के शपथ लेने तक वे कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे।
वहीं शिवसेना शिंदे के बिहार मॉडल को अपनाए जाने की बात बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि बिहार चुनाव 2020 में एनडीए ने बहुमत मिलने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाने की बात कही थी। यह घोषणा चुनाव से पहले की गई थी। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई थी। दूसरा हमने बिहार में जेडीयू के साथ गठबंधन इसलिए किया ताकि बीजेपी राज्य में जनता के बीच अपनी पैठ बना सके।
बीजेपी ने बिहार मॉडल ठुकराया
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में प्रेम शुक्ला ने कहा बिहार मॉडल महाराष्ट्र में लागू नहीं हो सकता है। महाराष्ट्र में हमारे पास महबूत संगठनात्मक आधार है। इसके अलावा चुनाव से पहले हमारी ओर से यह कभी नहीं कहा गया कि अगर महायुति को बहुमत मिलेगा तो सीएम एकनाथ शिंदे ही सीएम होंगे। इसके अलावा हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया था कि सीएम पर फैसला चुनावी नतीजों के बाद किया जाएगा।
बयानबाजी से बीजेपी नाखुश
इस बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने शिंदे को बता दिया है कि सीएम का पद पार्टी के पास ही रहेगा। वहीं शिवसेना नेताओं की सीएम पद की दावेदारी को लेकर की जा रही नाराजगी पर भी बीजेपी आलाकमान ने नाखुशी जताई है। शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर फैसला हो जाएगा। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में संजय शिरसाट ने कहा तीनों नेता शाम को बैठक कर उचित निर्णय लेंगे।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म! केंद्रीय मंत्री ने क्यों 2 और 4 कदम पीछे हटने की कही बात
केंद्रीय मंत्री ने शिंदे को दिए ये दो ऑफर
इससे पहले मंगलवार को शिरसाट ने कहा था विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़े गए थे, इसलिए लोगों में धारणा है कि उन्हें सीएम बने रहना चाहिए। इस बीच आरपीआई के संयोजक और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा भाजपा ने फडणवीसक को तीसरी बार सीएम बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने शिंदे को सलाह दी थी कि या तो वे केंद्रीय मंत्री बन जाए या प्रदेश में डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लें।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, नई सरकार में शामिल होने पर सस्पेंस, आगे क्या?