Bigg Boss 18 में पार हो रही हदें, युवाओं को क्या मैसेज देना चाहते हैं मेकर्स?
Bigg Boss 18 में इस बार गिरती टीआरपी को उठाने के लिए मेकर्स और कितनी हदें पार करेंगे। जिस तरह से गालियां बिग बॉस के घर में गूंज रही हैं, युवाओं को इससे क्या मैसेज मिलेगा? सीजन पहले भी आए, प्रोवेकेशन हुई, लड़ाई भी हुई, लेकिन वो लड़ाई टास्क के बीच हुई। इस बार तो टास्क न के बराबर हैं। पहले अविनाश को मामूली गरमा गर्मी के बाद हिंसा के नाम पर घरवालों से बाहर का रास्ता दिखाया, बाद में उसे जेल में बैठाकर पावर दे दी गई। उसके बाद राशन के नाम पर घरवालों को जिस तरह से तरसाया गया उससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी कि क्या बिग बॉस में सिर्फ खाने का मुद्दा ही बचा है? क्या कलर्स दिवालिया हो गया कि उसके पास घरवालों को राशन तक देने के लिए नहीं है। जब लोगों ने बिग बॉस को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया तब जाकर मेकर्स ने खाने के मुद्दे को बंद किया और फैंस ने राहत की सांस ली।
टीआरपी के लिए नया फॉर्मूला
Bigg Boss 18 की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने जब खाने का मुद्दा दिखाना बंद किया तो नया फॉर्मूला अपना लिया। अब घरवाले खाने को लेकर नहीं बल्कि दोस्ती और रिश्तों को लेकर आपस में एक-दूसरे के साथ पंगे ले रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस के घर में इस समय दो ग्रुप देखने को मिल रहे हैं।
Atul Kishan expressed concern over Bigg Boss, suggesting that featuring individuals with aggressive behavior might send the wrong message to young viewers. He gently questioned if showcasing such personalities on a popular platform might unintentionally glamorize negative traits,… pic.twitter.com/f7Z3KmfbTJ
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 6, 2024
एक तरफ विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में करणवीर मेहरा, चुम दरांग, रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन हैं। बाकी घरवाले मौके की नजाकत को देखते हुए अपना पाला बदलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में एक और शॉकिंग एलिमिनेशन, Weekend Ka Vaar से पहले मिला झटका!
रजत और सारा की हरकतें
खैर दिक्कत इस बात से नहीं है कि घर में कौन-कौन से सदस्य किन ग्रुप में शामिल हैं। जिस तरह से कुछ घरवालों का अक्रामक रवैया देखने को मिल रहा है, वह जरूर परेशान करने वाला है। रजत दलाल की बात करें तो उन्हें बात-बात पर धमकी देते हुए देखा जाता है। कभी अपने वायलेंट नेचर से दर्शकों को गलत संदेश देते दिखाई दे रहे हैं।
Will #SaraArfeenKhan be expelled from'Bigg Boss 18' for physically hurting #AvinashMishra?
when Sara reaches her breaking point. In a fit of frustration, she kicks the house property, her cries echoing through the garden as she declares she’s done with the game and… pic.twitter.com/gBIJIjPbB3
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 6, 2024
शो का नया प्रोमो जारी हुआ जिसमें सारा खान को पूरे घर में चिल्ला-चिल्ला कर सामान फेंकते देखा गया। उन्होंने अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना पर सामान फेंका। पूरे घर में बवाल काटा वो भी बिना किसी बड़े मुद्दे के।
बिग बॉस सिर्फ एक नाटक
यही नहीं अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच की तू तू-मैं मैं, ईशा सिंह की पीठ-पीछे चुगली और चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और विवियन डीसेना के बीच कोल्ड वार कुल मिलाकर पूरे घर में इतनी ज्यादा नेगेटिविटी भरी हुई है, जिसे देखकर दर्शकों के अच्छे-खासे मूड पर बुरा असर पड़ सकता है।
हैरानी की बात यह है कि पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार घरवालों को कोई टास्क भी नहीं दिया जा रहा है। इसके बावजूद ऐसी लड़ाइयां जिनसे युवाओं को क्या संदेश मिलेगा यह बात जरूर सोचने वाली है। इसलिए यह मानना जरूरी है कि बिग बॉस सिर्फ और सिर्फ एक नाटक है।