पंजाब के 70311 डीलरों ने उठाया OST-3 का लाभ, सरकारी खजाने में हुई वृद्धि
Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश और जनता के कल्याण का काम किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं भी शुरू की गई है। ऐसी एक एकमुश्त निपटान योजना-3 (OTS-3) है, इस योजना के जरिए पंजाब सरकार को विरासत कर मुद्दों को कम करने और सुव्यवस्थित करने मदद मिलती है। इस साल कुल 70,311 डीलरों ने एकमुश्त निपटान योजना-3 का लाभ उठाया है। इस बात की जानकारी पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को दी है।
OTS-3: A MAJOR success ✅
⏩ 70,311 dealers availed OTS-3, ₹164.35-CR recieved in Govt Treasury
⏩ 50,903 dealers with arrears up to ₹1 L availed waiver of ₹221.75-CR
⏩ 19,408 Dealers with arrears between ₹1 L & ₹1-CR availed waiver of ₹644.46-CR
—FM @HarpalCheemaMLA pic.twitter.com/axpSiaBSPq
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 20, 2024
वित्त मंत्री ने जानकारी
पंजाब सरकार ने नवंबर 2023 में एकमुश्त निपटान योजना-3 को शुरू किया था, इस योजना की मदद से सरकार को विरासत कर मुद्दों को कम करने और सुव्यवस्थित करने में काफी मदद मिली है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसको लेकर एक प्रेस नेट रिलीज किया है। इस प्रेस नेट में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि एकमुश्त निपटान योजना-3 के जरिए सरकारी खजाने में 164.35 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब की पिछली सरकारों द्वारा शुरू की गई OTS-1 और OTS-2 योजनाओं के नतीजे सभी को पाता है।
यह भी पढ़ें: ‘जल्द दिया जाए कोलकाता पीड़िता को इंसाफ’, केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार से पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की मांग
सरकारी खजाने में हुई वृद्धि
वित्त मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 1 लाख रुपए तक के बकाए वाले 50,903 डीलरों को OTS-3 के तहत टैक्स, ब्याज और जुर्माने में 100 प्रतिशत छूट का लाभ मिला है। इसके परिणामस्वरूप कुल 221.75 करोड़ रुपये की छूट मिली है। हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इसके अलावा 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के बकाए वाले 19,408 डीलरों को ब्याज और जुर्माने में 100 प्रतिशत और टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिला है।