'राघव चड्ढा की तुलना विजय माल्या से...AAP को बदनाम कर रहा YouTube चैनल'; पंजाब पुलिस ने दर्ज की FIR
Aam Aadmi Party Punjab: पंजाब पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इस चैनल ने न केवल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से की, बल्कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भ्रामक सामग्री चलाई। इस चैनल ने ये भी दावा किया था कि आप ने चुनाव में टिकटों को बेचा। मामले में विकास पराशर की ओर से कैपिटल टीवी नामक यूट्यूब चैनल के खिलाफ लुधियाना के शिमलापुरी पुलिस थाने में कंप्लेन की गई है। विकास के पिता पप्पी पराशर लुधियाना लोकसभा सीट से आप कैंडिडेट हैं।
It's more than 50 days and Raghav Chadha is still missing in India.
It's an eye surgery or he is on maternity leave?
Even Sanjay Singh and other AAP candidates are not talking about him.
What's the mystery? Any guesses? pic.twitter.com/KsK9ZBIUiC
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) April 27, 2024
विकास ने कहा कि यूट्यूब चैनल लगातार आप और राघव चड्ढा के खिलाफ भ्रामक और निंदनीय सामग्री प्रसारित कर रहा है। राघव अभी इंग्लैंड में हैं। यूके में राघव चड्ढा ने सांसद प्रीत गिल से भेंट की है। जिसके बाद उनको खालिस्तान समर्थक कहने के साथ ही विजय माल्या से तुलना की जा रही है।
Thank God an FIR is registered against the most Fake News Channel ever @capitaltvindia for spreading Fake News like anything.I think @AAPDelhi @AAPPunjab shd initiate endless complaints, FIR & defamation against this channel & get it removed. @rishikeshlawhttps://t.co/lnHWfQfeWW
— Goga Vishal (@VishalKadian7) April 28, 2024
ऐसे वीडियो देश की शांति के खिलाफ
इस चैनल की ओर से राघव के खिलाफ पंजाब में नशा तस्करी की फर्जी खबरें भी चलाई जा रही हैं। एफआईआर में कहा गया है कि इस प्रकार के झूठे वीडियो समाज की शांति और सद्भाव के खिलाफ हैं। धर्म, जाति और नस्लीय आधार पर देश को बांटने की साजिश की जा रही है। मामले के संदर्भ में डीसीपी जसकिरणजीत सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ वीडियो प्रसारित किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि देश का पैसा लूटकर विजय माल्या इंग्लैंड भाग गए। उसी तरह आंखों के इलाज के बहाने राघव चड्ढा भी यूके चले गए। पंजाब के युवाओं को चिट्टे की लत लगाई, आप ने पैसे लेकर एमपी के टिकट बेचे। राघव ने यूके में सांसद प्रीत गिल से मुलाकात की। जो सीधे खालिस्तानियों की मदद करते हैं।
Ludhiana Police has registered an FIR against a YouTube channel for making scandalous statements about AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha, equating him with Vijay Mallya.
The FIR has been registered on the complaint of Vikas Parashar, son of AAP Lok Sabha candidate from Ludhiana…— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) April 28, 2024
कुछ ऐसे वीडियो चलाए जा रहे हैं। वहीं, कुछ वीडियो में दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़ी फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं। शिकायतकर्ता ने सभी वीडियो को तुरंत हटाने की मांग की है। इससे पहले फरवरी में पंजाब पुलिस ने एक यूट्यूबर को यूपी से अरेस्ट किया था। रचित जैन के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अलावा कई अन्य आरोप लगाए गए थे। बाद में जैन ने दावा किया था कि उनको केजरीवाल और पंजाब सरकार के खिलाफ जाने पर निशाना बनाया गया था।